दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन नजफगढ़ का नाम बदलने का मुद्दा उठाया गया। नजफगढ़ से बीजेपी विधायक नीलम पहलवान ने इसका नाम बदलकर ‘नाहर सिंह गढ़’ करने की मांग रखी। इस दौरान विधायक मनोज शौकीन ने नजफगढ़ नाले की सफाई कराने का भी मुद्दा सदन में उठाया।
विधानसभा में उठा नाम बदलने का प्रस्ताव
बीजेपी विधायक नीलम पहलवान ने कहा कि नजफगढ़ का नाम ऐतिहासिक रूप से ‘नाहर सिंह गढ़’ रखा जाना चाहिए। उन्होंने इस बदलाव को संस्कृति और परंपरा से जोड़ते हुए नाम बदलने की मांग की।
#WATCH Delhi: Speaking in the Assembly, BJP MLA Neelam Pahalwan says, "…In the 1857 revolt, Raja Nahar Singh fought and included the Najafgarh region in Delhi's territory. Despite several efforts, including through the them MP Parvesh Verma, we tried to change the name of… pic.twitter.com/W8vmjGPr0m
— ANI (@ANI) February 27, 2025
नजफगढ़ नाले की सफाई का मुद्दा भी उठा
विधायक मनोज शौकीन ने नजफगढ़ नाले की सफाई नहीं होने का मुद्दा उठाया और इस पर सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की।
विपक्ष की कम उपस्थिति
दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष की ओर से AAP के केवल एक विधायक अमानतुल्लाह खान ही मौजूद थे, जिससे बीजेपी विधायकों के सवालों पर सरकार की ओर से कोई ठोस जवाब नहीं आया।
पानी और सीवर की समस्या पर भी चर्चा
घोंडा से विधायक अजय महावर ने पानी और सीवर की समस्याओं को लेकर आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि उनके इलाके में छह सीवर लाइनें हैं, लेकिन सभी जाम पड़ी हैं। इसके चलते क्षेत्र में गंदगी और जलभराव की समस्या बनी हुई है।
अब देखना होगा कि दिल्ली सरकार इस प्रस्ताव पर क्या निर्णय लेती है और क्या नजफगढ़ का नाम वास्तव में ‘नाहर सिंह गढ़’ रखा जाएगा या नहीं।