प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर करारा हमला बोला। उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘शीशमहल’ विवाद से लेकर कांग्रेस के घोटालों तक कई मुद्दों पर विपक्ष को कठघरे में खड़ा किया।
केजरीवाल के ‘शीशमहल’ पर मोदी का तंज
प्रधानमंत्री मोदी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “जो खुद को आम आदमी कहते थे, उन्होंने जनता के पैसे से 52 करोड़ का शीशमहल बनवा लिया।”
“AAP भ्रष्टाचार मिटाने की बात करती थी, लेकिन अब बंगला, गाड़ी और वीआईपी कल्चर में डूबी हुई है।”
मोदी के इस बयान के बाद भाजपा सांसदों ने भी ‘AAP की कथनी और करनी’ पर सवाल उठाए। भाजपा नेता वीरेंद्र सचदेवा और हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि केजरीवाल की ईमानदारी का दावा अब पूरी तरह से धराशायी हो चुका है।
कांग्रेस पर घोटालों को लेकर हमला
PM मोदी ने कांग्रेस के शासनकाल में हुए घोटालों को याद दिलाते हुए कहा, “जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब घोटालों की बाढ़ आ गई थी—2G घोटाला, कोयला घोटाला, राष्ट्रमंडल खेल घोटाला।” कांग्रेस ने गरीबों के नाम पर योजनाएं बनाईं, लेकिन उनके पैसे घोटालों में चले गए।
‘चुनावी हार से डरी हुई AAP और कांग्रेस’
PM मोदी ने कहा कि विपक्ष अपनी संभावित हार से घबराया हुआ है। इसी वजह से वे EVM पर सवाल उठाने और बेबुनियाद आरोप लगाने में लगे हैं।
केजरीवाल ने जनता को किया गुमराह – हर्ष मल्होत्रा
भाजपा सांसद हर्ष मल्होत्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में दिए बयान का समर्थन करते हुए कहा कि “AAP भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से निकली पार्टी थी, लेकिन अब खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है।” उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता को सिर्फ गुमराह किया और खुद वीआईपी सुविधाओं का भरपूर लाभ लिया।
वीआईपी कल्चर छोड़ने का वादा किया, लेकिन खुद शीशमहल में रहते हैं – भाजपा
हर्ष मल्होत्रा ने कहा,
“केजरीवाल ने दावा किया था कि वे बंगला नहीं लेंगे, गाड़ी नहीं लेंगे, लेकिन उन्होंने चार बड़े बंगलों को तोड़कर करोड़ों रुपये का नया बंगला बनवाया। इसके रखरखाव में ही 52 करोड़ रुपये खर्च हुए।”
“दूसरी ओर मोदी सरकार ने 13 करोड़ शौचालय और लाखों गरीबों के लिए घर बनाए।”
“AAP की कथनी और करनी में फर्क है। वे वीआईपी कल्चर को बढ़ावा दे रहे हैं।”
‘केजरीवाल को हार का डर’, भाजपा पर लगा रहे अनर्गल आरोप – सचदेवा
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल पर चुनाव आयोग में की गई शिकायत को लेकर भी निशाना साधा।
🔹 “AAP ने आरोप लगाया कि लोगों की उंगलियों पर स्याही लगाकर उन्हें वोटिंग से रोका जा रहा है। ये निराधार और झूठे आरोप हैं।”
🔹 “AAP को अपनी हार साफ दिख रही है, इसलिए षड्यंत्र और झूठे आरोप गढ़े जा रहे हैं।”
🔹 “8 फरवरी से पहले AAP यह भी कहेगी कि EVM में गड़बड़ी है, ताकि अपनी हार को छिपा सके।”
‘गुनाह छिपाने के लिए नई स्क्रिप्ट लिख रहे केजरीवाल’
सचदेवा ने कहा, “जब केजरीवाल को लगता है कि वे फंस गए हैं, तो एक नई स्क्रिप्ट लिखते हैं।”
“दिल्ली की जनता उन्हें सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है, इसलिए वे बौखलाए हुए हैं।”
“AAP झूठी कहानियां गढ़कर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है।”
चुनावी सरगर्मी तेज, 8 फरवरी को होगा फैसला
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 1.56 करोड़ मतदाता वोट डाल रहे हैं। 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी और तय होगा कि दिल्ली में AAP की सरकार बरकरार रहेगी या भाजपा सत्ता में वापसी करेगी।