1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Delhi Assembly Session: सीएम रेखा, प्रवेश वर्मा समेत विधायकों ने ली शपथ, कई विधायकों ने अपनी मातृभाषा में किया शपथ ग्रहण

Delhi Assembly Session: सीएम रेखा, प्रवेश वर्मा समेत विधायकों ने ली शपथ, कई विधायकों ने अपनी मातृभाषा में किया शपथ ग्रहण

दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। इस दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य विधायकों ने शपथ ग्रहण किया। दिलचस्प बात यह रही कि कई विधायकों ने अपनी मातृभाषा में शपथ ली। विधानसभा सत्र 27 फरवरी तक चलेगा, जबकि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के कारण कार्यवाही स्थगित रहेगी।

By: Rekha 
Updated:
Delhi Assembly Session: सीएम रेखा, प्रवेश वर्मा समेत विधायकों ने ली शपथ, कई विधायकों ने अपनी मातृभाषा में किया शपथ ग्रहण

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। इस दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य विधायकों ने शपथ ग्रहण किया। दिलचस्प बात यह रही कि कई विधायकों ने अपनी मातृभाषा में शपथ ली। विधानसभा सत्र 27 फरवरी तक चलेगा, जबकि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के कारण कार्यवाही स्थगित रहेगी।

अपनी मातृभाषा में शपथ लेने वाले विधायक

दिल्ली विधानसभा में इस बार कई विधायकों ने संस्कृत, पंजाबी, मैथिली और उर्दू जैसी भाषाओं में शपथ ली।

संस्कृत में शपथ: मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, प्रद्युम्न सिंह राजपूत, नीलम पहलवान, करनैल सिंह
मैथिली में शपथ: संजीव झा, अनिल झा
उर्दू में शपथ: आले मोहम्मद इकबाल, इमरान हुसैन
पंजाबी में शपथ: आप विधायक जरनैल सिंह

भाजपा विधायकों का उत्साह, 27 साल बाद खिला ‘कमल’

भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा कि यह दिल्ली के लिए ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने कहा, “27 साल बाद दिल्ली में भाजपा को बड़ी जीत मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली को नए अवसर और विकास मिलेगा।”

दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने भी ली शपथ

दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्रियों ने भी विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण किया। इनमें शामिल हैं।

प्रवेश साहिब सिंह
आशीष सूद
मनजिंदर सिंह सिरसा
रविंदर इंद्राज सिंह
कपिल मिश्रा
पंकज कुमार सिंह

सीएम रेखा गुप्ता ने ली सबसे पहले शपथ

दिल्ली विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली ने कार्यवाही शुरू कराई। सबसे पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शपथ ली। इसके बाद अन्य मंत्रियों और विधायकों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।

विपक्ष को सरकार के साथ मिलकर काम करने की अपील

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “यह हमारी नई शुरुआत है। विपक्ष की नेता आतिशी को शुभकामनाएं देता हूं। उम्मीद करता हूं कि वे सरकार के साथ मिलकर दिल्ली के विकास में योगदान दें।”

भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने भी विपक्ष की नेता आतिशी से दिल्ली के हित में सरकार के साथ सहयोग करने की अपील की।

कैग की 14 रिपोर्ट होगी पेश

दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान 25 फरवरी को कैग की 14 लंबित रिपोर्ट पेश की जाएंगी। इस सत्र के दौरान दिल्ली सरकार के कामकाज और विभिन्न विभागों की रिपोर्ट पर चर्चा होगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...