1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Delhi Election Live: 21 से फिसलकर आठ पर पहुंची बीजेपी, 62 पर AAP

Delhi Election Live: 21 से फिसलकर आठ पर पहुंची बीजेपी, 62 पर AAP

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Delhi Election Live: 21 से फिसलकर आठ पर पहुंची बीजेपी, 62 पर AAP

दिल्ली विधानसभा चुनाव वोटों की गिनती चल रही है। तीन राउंड की काउंटिंग हो चुकी है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से पीछे चल रहे थे लेकिन अब वो भाजपा के रविंद्र सिंह नेगी को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गए हैं। निर्वाचन आयोग के ताजा रुझान के मुताबिक 70 निर्वाचन क्षेत्रों के प्राप्त रुझान के अनुसार आप 62 और भाजपा आठ सीटों पर आगे है।

चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, आम आदमी पार्टी 62 और भाजपा आठ सीटों से आगे है। वहीं कांग्रेस पिछले चुनाव की तरह इस बार भी खाता नहीं खोल सकी है।

आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने के बाद अब लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अरविंद केजरीवाल को बधाई देते हुए कहा है कि, मैं दिल्ली के लोगों को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने नफरत, विश्वासघात और विनाश की राजनीति को खारिज कर दिया। इस चुनाव के परिणाम के बाद भाजपा को कोई बाग याद नहीं रहेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...