1. हिन्दी समाचार
  2. क्राइम
  3. दिल्ली : ASI ने खुद को गोली मार कर की आत्महत्या, सामने आयी ये बड़ी वजह

दिल्ली : ASI ने खुद को गोली मार कर की आत्महत्या, सामने आयी ये बड़ी वजह

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
दिल्ली : ASI ने खुद को गोली मार कर की आत्महत्या, सामने आयी ये बड़ी वजह

रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी

दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार तड़के एएसआई ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया । एएसआई की आत्महत्या की घटना के बाद से हड़कंप मच गया है । बताया जा रहा है कि उन्होंने डिप्रेशन के चलते ये कदम उठाया । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

मामला दिल्ली के मोतीनगर का है । जहां ड्यूटी पर तैनात एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर ने सुबह करीब 7 बजे पीसीआर वैन के अंदर खुद को गोली मार ली । जिसके बाद एएसआई को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॅाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

दिल्ली पुलिस ने मामले की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि वारदात के वक्त एएसआई पीसीआर वैन के साथ दिल्ली के जखीरा फ्लाईओवर पर तैनात थे । जहां एएसआई ने अपने सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली । जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के एएसआई ड्रिप्रेशन में थे, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली । बताया जा रहा है कि एएसआई पारिवारिक कलह की वजह से काफी परेशान थे ।

हालांकि. मामले की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है । एएसआई की मौत से उनके परिवारवालों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है । वहीं, दिल्ली पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी हैं । जिससे एएसआई की आत्महत्या के पीछे क्या कारण हैं, इसका पता लगाया जा सके ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...