1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Dehradun: नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने ली शपथ, सीएम धामी भी रहे मौजूद

Dehradun: नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने ली शपथ, सीएम धामी भी रहे मौजूद

उत्तराखंड विधानसभा के केदारनाथ क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

By: Rekha 
Updated:
Dehradun: नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने ली शपथ, सीएम धामी भी रहे मौजूद

उत्तराखंड विधानसभा के केदारनाथ क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। यह समारोह विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

केदारनाथ में ऐतिहासिक जीत

आशा नौटियाल ने केदारनाथ विधानसभा सीट से 23,818 वोट हासिल करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 5,626 मतों से पराजित किया। यह उनकी दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले, 2022 में भाजपा प्रत्याशी शैलारानी रावत ने इस सीट पर 7,544 मतों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी।

महिलाओं का भरोसा: केदारनाथ में 5 बार महिला प्रत्याशी विजयी

उत्तराखंड के गठन (2000) के बाद केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में अब तक छह चुनाव हुए हैं, जिनमें से पांच बार महिला प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है।
आशा नौटियाल, तीसरी बार विधायक चुनी गई हैं। केदारनाथ में महिलाओं का प्रभाव और समर्थन हमेशा से चुनावी नतीजों पर हावी रहा है।

राजनीतिक इतिहास में महिलाओं का दबदबा

वर्ष 2002 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने आशा नौटियाल को कांग्रेस की शैलारानी रावत के खिलाफ मैदान में उतारा था। इस क्षेत्र में महिला प्रत्याशियों के प्रति मतदाताओं का यह भरोसा लगातार बना हुआ है।

भविष्य की योजनाएं

आशा नौटियाल ने शपथ ग्रहण के बाद अपने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे केदारनाथ क्षेत्र के विकास और जनकल्याण की दिशा में हर संभव प्रयास करेंगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...