रिपोर्ट – पल्लवी त्रिपाठी
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दो दोस्तों की पत्थर से कुचलकर हत्या करने का मामला सामने आया है । आरोपियों ने काॅकटेल पार्टी में बुलाने की साजिश रच कर हत्या को अंजाम दिया । शनिवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों में दहशत का माहौल है ।
मामला बहराइच के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के करमुल्लापुर गांव का है । जहां गांव के पास नहर किनारे कुछ युवकों ने शुक्रवार की रात काॅकटेल पार्टी का आयोजन किया था । जिसमें इन दोनों युवकों को भी आमंत्रित किया गया था । हालांकि, पार्टी में शामिल होने आए दोनों युवकों की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई । बता दें कि दोनों युवकों की लाश करमुल्लापुर के मथुरा नहर के पास मिली है । मृतकों की पहचान हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करमुल्लापुर के मजरा चौधरीडीह निवासी महादेव पुत्र बीरबल और बच्छराज पुत्र भगौती के रूप में हुई है । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों के सिर पर चोट लगी हुई थी और मुंह का जबड़ा टूटा हुआ था ।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । साथ ही मामले की जांच में जुट गयी है । मौके पर अधीक्षक विपिन मिश्रा व थानाध्यक्ष आरपी यादव समेत पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे। एसपी विपिन मिश्रा ने घटना को लेकर बताया कि मामले की जांच की जा रही है।