Report by: Geetanjali Lohani
नई दिल्ली: कई बार कैमरे में कुछ ऐसी तस्वीरें कैद हो जाती है जो इंसान का मूड फ्रेश कर उनका स्ट्रेस कम कर देती है। ऐसी ही एक तस्वीर अमेरिका से कैमरे में कैद हुई है जिसे देख आपके मुंह से भी निकलेगा वाव…कितनी क्यूट पिक है। जी हां हाल ही अमेरिकी लोगों ने अपने पेट्स की कुछ ऐसी सुंदर और क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों को परफेक्ट मुमेंट में क्लिक किया गया है। तो चलिए आपको दिखाते है इन तस्वीरों में क्यूट पेट्स की रेंडम तस्वीरे…
लैपटॉप पर मूवी देखती इन बिल्लियों की तस्वीर देख किसी के भी चेहरे पर स्माइल आ जाएगी। सभी बिल्लियां अपने मालिक के लैपटॉप में टॉम एंड जेरी देखते हुई नजर आयी।
एक अमेरिकी ने अपने पड़ोसी के रकून को इस तरह कैद किया। बालकनी में खड़ा ये क्यूट रकून किसी का भी दिल जीत लेगा।
इस फोटो को देखने के बाद आपके चेहरे पर स्माइल तो आ ही जाएगी। व्हाइट और ब्लैक कैट के इस जोड़े का प्यार तस्वीर में साफ़ झलक रहा है।
कुत्तों के लिए बनाई गई खिड़की में अटके इस क्यूट डॉग की तस्वीर लोगों को काफी पसंद आई। अपने मोटापे की वजह से डॉग इसमें फंस गया था।
अपने बर्थडे केक को देखकर खुश होती इस बिल्ली की तस्वीर देख आपका भी दिन बन जाएगा।
खिड़की के बाहर किसी बात पर डील करती इन चिड़ियों की तस्वीर बिलकुल परफेक्ट मोमेंट पर कैद की गई। ऐसा लग रहा है मानो दोनों किसी बात से सहमत होते हुए हाथ मिला रही है।
कौन कहता है कि सिर्फ कुत्ते और बिल्लियां ही क्यूट पोज देते हैं। इस बकरी के बच्चे को देखने के बाद आप क्या कहेंगे।
इस पालतू बत्तख को उसके मालिक ने कार से घुमा तो दिया लेकिन खुली खिड़की की वजह से उसके हेयर स्टाइल की ऐसी की तैसी हो गई।
जब इस बत्तख ने मूर्ति में टूटे बत्तख की गर्दन देखी तो उसके रिएक्शन को कुछ ऐसे कैद किया गया।
अब इस मेंढक की मासूमियत देख भला कौन नहीं पिघलेगा।