रिपोर्ट: सत्यम दुबे
हाथरस: कानपुर के बिकरु कांड के बाद सूबे का कोई भी अपराधी पुलिस की गाड़ी में बैठने से साफ इनकार कर दे रहा है। आपको बता दें बिकरु कांड के आरोपी विकास दुबे को पुलिस मध्य प्रदेश से यूपी ला रही थी। जहां रास्ते में एक डिवाइडर से टकराकर पुलिस की गाड़ी पलट गई थी। इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी विकास भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस के समझाने के बाद भी वो नहीं माना अंत में पुलिस को उसपर गोली चलानी पड़ी थी। घायल अवस्था में पुलिस ने विकास को अस्पताल में भर्ती किया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।
आपको बता दें कि इस घटना के बाद हाथरस कांड की आड़ में उत्तर प्रदेश में हिंसा फ़ैलाने की साजिश रचने के आरोप में पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया के स्टूडेंट विंग कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव रऊफ शरीफ ने यूपी पुलिस गिरफ्तार कर जीप में बैठाने लगी। रऊफ शरीफ ने से इनकार कर दिया। आपको बता दें कि पांच दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद एसटीएफ रऊफ को मेडिकल करवाने के लिए ले जा रही थी, लेकिन वह पुलिस जीप में न बैठने की जिद पर अड़ गया।
पुलिस कस्टडी खत्म होने के बाद मंगलवार को रऊफ को कोर्ट में पेश कर जेल भेजना था इससे पहले मेडिकल करवाना था। एसटीएफ के सूत्रों की मानें तो जब सोमवार देर रात मेडिकल कराने के लिए रऊफ को सरकारी अस्पताल ले जाने के लिए सरकारी जीप में बिठाया जा रहा था तो रऊफ शरीफ अड़ गया कि वह यूपी पुलिस की जीप में नहीं बैठेंगा। काफी देर तक समझाने बुझाने के बाद शरीफ यूपी पुलिस की जीप में बैठा। मंगलवार को अदालत में उसको पेश किया गया अदालत ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।