क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनाश्री वर्मा अपने डांस से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। इन दिनों धनाश्री वर्मा भले ही दुबई में हों, लेकिन अपने डांस को लेकर वह लगातार चर्चा में बनी हुई हैं।
हाल ही में धनाश्री ने अपने फेसबुक पेज से एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में धनाश्री अंग्रेजी गाने पर देसी अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं।
वीडियो में धनाश्री का स्टाइल और उनके मूव्स फैन्स के होश उड़ा रहे हैं। डांसर ने इस वीडियो में व्हाइट कलर का टॉप पहना हुआ है, इसके साथ ही उन्होंने मल्टीकलर जैकेट भी पहनी हुई है।
धनाश्री वर्मा के इस वीडियो को अब तक 55 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। धनाश्री के इस वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता दें कि धनाश्री वर्मा पेशे से तो एक डॉक्टर हैं, लेकिन डांस के जरिए भी उन्होंने अपनी जबरदस्त पहचान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। धनाश्री वर्मा के यू-ट्यूब चैनल पर भी 2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं, जिसकी जानकारी खुद उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी थी।
हाल ही में उनकी युजवेंद्र चहल से सगाई हुई थी, जिसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। इन दिनों धनाश्री मंगेतर युजवेंद्र चहल को सपोर्ट करने के लिए दुबई में हैं।