उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले धीमे ही सही लेकिन आ रहे है। अब नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी 40 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। वह पहले से एकांतवास में था और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
इसी के साथ राज्य में अब कुल मरीजों की संख्या 48 पहुंच गयी है जबकि कुमाऊं मंडल में यह कोरोना संक्रमण का 15वां मामला है।
वैसे आपको बता दे, प्रदेश में अब तक सिर्फ 48 मरीज मिले हैं, जिनमें से आधे ठीक हो चुके हैं और यह बहुत अच्छी बात है कि बाकी राज्यों के मुकाबले यहां मरीज तेजी से ठीक हो रहे है।
ज्ञात हो, राज्य में अब तक कुल 24 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है और अब सिर्फ 24 एक्टिव केस ही राज्य में बचे हुए है।