भारत में कोरोना वायरस के मामलें पिछले दिनों तेजी से बढे जा रहे है। बता दें कि अब तक 7400 से अधिक लोग कोराना की चपेट में आ चुके है। वहीं इससे मरने वालों की संख्या 200 के पार पहुंच चुकी है। 9 अप्रैल को कोरोना संक्रमण 787 मामले सामने आए और 10 अप्रैल को 863 मामले सामने आए।
इन आंकड़ों के सामने आने से यह डर भी लग रहा है कहीं भारत तीसरे चरण में तो प्रवेश नहीं करने वाला है। वहीं 14 अप्रैल को लाॅकडाउन खत्म होना था, लेकिन पिछले दिनों केे आंकड़ो ने इस उम्मीद पर पानी फेर दिया है।
भारत में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1035 नए मामलें सामने आए है। जो अब तक का रिकाॅर्ड है। वहीं इन 24 घंटों में 40 लोगों ने दम तोड़ दिया है।