कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को घोषणा करते हुए पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन का एलान किया था, जिसके बाद भारतीय रेलवे ने भी अपनी सभी यात्री सेवाओं को 14 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला किया है।
बीते रविवार को रेलवे ने कहा था कि, सभी यात्री सेवाएं 22 मार्च से 31 मार्च तक स्थगित रहेंगी, ताकि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति अन्य लोगों में वायरस न पहुंचा सके। रेलवे ने कहा था कि इस दौरान केवल मालगाड़ियों का ही संचालन होगा। निलंबन में उपनगरीय रेल भी शामिल थीं।
बताते चले कि, रिजर्वेशन निरस्त कराने के लिए खोली गईं रेलवे स्टेशनों पर खिड़कियां भी मंगलवार बंद कर दी गईं। बुकिंग विंडो पर इसकी सूचना भी चस्पा कर दी गई। रेलवे ने ट्रेनों के निरस्त होने के कारण रिजर्वेशन निरस्त कराने वाले यात्रियों को बगैर कटौती किए तीन माह तक रिफंड की सुविधा दी है।
इस दौरान मालगाड़ियों का संचालन चल रहा है, इसलिए मालगाड़ियों के चालक व गार्ड और स्टेशन स्टाफ ड्यूटू कर रहे हैं। रनिंग रूम व गार्ड में भी ड्यूटी लगी हुई है।