कोरोना वायरस को लेकर चीन ने हुबई प्रांत और वुहान प्रांत में इसे फैलने से रोकने में काफी हद तक सफलता पा ली है, इसके मद्देनजर सरकार ने 25 मार्च से हुबई में कुछ ढील देने का फैसला किया है। इस प्रांत में 5.6 करोड़ से ज्यादा लोग बीते तीन महीने से अपने धरों में कैद हैं। हालांकि, वुहान में अब भी पहले की ही तरह लॉकडाउन जारी रहेगा।
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, इसपर अधिकारियों का कहना है कि, 8 अप्रैल से वुहान में प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी। हुबेई का वुहान शहर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है और यहां सबसे अधिक मौतें हुई हैं। शहर की आबादी 1.1 करोड़ है, जहां पिछले साल दिसंबर में कोरोना का पहला पॉजिटिव मामला सामने आया था। इसके बाद 23 जनवरी को पूरे हुबेई प्रांत को लॉक डाउन कर दिया गया था। वुहान में पिछले पांच दिनों के बाद सोमवार को कोरोना का नया केस सामने आया।
बुधवार को सरकार यात्रा प्रतिबंधों में भी ढील देगी। इसके तहत बुधवार से शुरु हो रहे ग्रीन हेल्थ कोड के जरिए हुबेई प्रांक के अन्य हिस्सों में रह रहे लोग यात्रा कर सकेंगेष हुबेई स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि वुहान में रह रहे लोग 8 अप्रैल से शहर के बाहर यात्रा कर सकेंगे। नए कोरोना मरीजों की संख्या में आई कमी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।