1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. कोरोना वायरस: राज्यसभा चुनाव हुए स्थगित, नई तारीख की घोषणा अभी नहीं

कोरोना वायरस: राज्यसभा चुनाव हुए स्थगित, नई तारीख की घोषणा अभी नहीं

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना वायरस: राज्यसभा चुनाव हुए स्थगित, नई तारीख की घोषणा अभी नहीं

निर्वाचन आयोग ने अप्रैल माह में 55 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को कोरोना वायरस के खतरे को देखतेे हुए स्थगित कर दिए है। आयोग ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि जल्द ही चुनाव की नयी तारीख की घोषणा की जाएगी।
बता दें कि 25 फरवरी को आयोग द्वारा 17 राज्यों की 55 राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव कराने कि घोषणा की गयी थी। आयोग के मुताबिक पूर्व निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के तहत 18 मार्च को नामांकन की अंतिम तिथि के बाद दस राज्यों की 37 सीटों के लिए एक-एक उम्मीदवारों के नामांकन दर्ज होने के कारण इन सीटों पर बिना चुनाव कराए ही उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया हैं। बाकी 18 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होना था।
आयोग ने बताया कि यातायात सहित अन्य सेवाओं पर अस्थायी रोक को देखते हुए राज्यसभा की सीटों पर होने वाले चुनाव को स्थगित करने का फैसला किया गया है। चुनाव आयोग जल्द ही चुनाव की नयी तारीख की घोषणा करेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...