भारत समेत दिल्ली-एनसीआर में भी कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसी बीच शनिवार सुबह कोरोना वायरस मरीज का एक और नया मामला सामने आया है। यह मरीज नोएडा सेक्टर-74 रहने वाला है। इसके साथ ही नोएड़ा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गयी है।
इस मरीज का इतिहार फ्रांस का है। नोएडा के सेक्टर 74 के सुपरटेक केपटाउन सोसायटी से कोरोना संक्रमित मरीज का मामला सामने आने के बाद जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सोसायटी को सील करने का आदेश दे दिया है।