कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के लद्दाख, पंजाब और हिमाचल प्रदेश से लगती सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। बहार से आने वाले सभी लोगों को 14 दिनों के एकांतवास में कठुआ में बने केंद्रों में रहना होगा।
जम्मू-कश्मीर को पंजाब और हिमाचल से जोड़ने वाले कठुआ जिले के अटल सेतु को भी सील कर दिया गया है। जिससे बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों और वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इसी बीच पूरे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लाॅकडाउन है। जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकाने बंद हैं।
श्रीनगर में कोरोना वायरस के दो और पाॅजिटिव मामले आने के साथ जम्मू-कश्मीर में अब छह और लद्दाख में इनकी संख्या 13 पहुंच गई है। इसी बीच पटनीटाॅप सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। सभी होटल भी बंद करा दिए गए है।