1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. कोरोना वायरस: इंडिया टुडे कॉन्क्लेव को स्थगित किया गया

कोरोना वायरस: इंडिया टुडे कॉन्क्लेव को स्थगित किया गया

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना वायरस: इंडिया टुडे कॉन्क्लेव को स्थगित किया गया

कोरोना वायरस ने चीन के बाद दुनिया के बड़े देशों में कोहराम मचाया हुआ है वही भारत भी अब इससे अछूता नहीं रहा है। एक तरफ बड़े बड़े कार्यक्रमों को रद्द किया जा रहा है वही अब इंडिया टुडे ग्रुप से भी बड़ी खबर निकल कर आयी है।

दरअसल कोरोना वायरस के खौफ के कारण अब  ‘इंडिया टुडे ग्रुप’ (India Today Group) ने दिल्ली में 13 और 14 मार्च 2020 को होने वाली ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ (India Today Conclave) को फिलहाल स्थगित कर दिया है।

ग्रुप की तरफ से भेजे गए सन्देश में लिखा गया है कि ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में हम आपका स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार थे। देश में चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद कल तक हम इस कॉन्क्लेव को करना चाह रहे थे। हमारा उद्देश्य बिना घबराहट फैलाए पूरी एहतियात के साथ इस आयोजन को करना था।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। भारत सरकार ने भी कई कदम उठाए हैं। कोरोना के खतरे को देखते हुए इस कॉन्क्लेव के लिए इंटरनेशनल स्पीकर्स भारत आने में असमर्थ हैं। इसके साथ ही घरेलू यात्रियों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, यात्रा न करें।

समूह की ओर से कहा गया है, ‘इन स्थितियों के मद्देनजर हमने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...