पंजाब सरकार ने पूरे पंजाब में 31 मार्च तक लाॅकडाउन के आदेश दिए थे। लेकिन सोमवार को जनता ने आदेशों का सही से पालन नहीं किया गया। जिसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है।
सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री ने राज्य में कर्फ्यू की घोषणा की है। कैप्टन से सभी डीसी को निर्देश दिए हैं कि वे अपने जिलों में इसका सख्ती से पालन कराएं।
एक अधिकारी के अनुसार आवश्यक सेवाओं के लिए दी जाने वाली किसी भी छूट की घोषणा बाद में की जाएगी। बता दे, कि पंजाब में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो गयी है। इस दौरान राज्य में कर्फ्यू लगाने वाला पंजाब पहला राज्य हो गया है।