अयोध्या: कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन ने जागरूकता कैंपेन चलाया। यह कैंपेन जिलाधिकारी अनुज झा के नेतृत्व में शहर में चलाया जा रहा है। शहर के होटलों व प्रतिष्ठानों में दिया गया साफ-सफाई व अन्य बचाव के बारे जानकारी दी।
इस दौरान डीएम अनुज झा ने कहा कि, डब्ल्यूएचओ भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर चलाया जा रहा अभियान है। अभी जिले में कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से प्रभावित नहीं हुआ है। पूरे शहर में यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही बचाव के बारे में भी जानाकरी दी जा रही है। जागरूकता के लिए बनाई गई दस टीमें बनाई गई।
सभी टीमें होटलों व प्रतिष्ठानों में जागरूकता अभियान चलाएंगे। सामाजिक संगठनों की भी मदद ली जाएगी। सभी होटलों व प्रतिष्ठानों में सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी। जिले में कोरोना वायरस के प्रभाव से बचाव के लिए पच्चास हजार पोस्टर लगाए जाएंगे और सार्वजनिक स्थानों पर भी पोस्टर लगाएंगे। कैंपेन में महापौर ऋषिकेश उपाध्याय व नगर आयुक्त डॉ नीरज शुक्ला भी मौजूद रहे ।