कोरोना वायरस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, पूरे देश में कोरोना वायरस के 81 मामले सामने आए हैं, तो वहीं, दिल्ली में अब तक छह मामले सामने आए हैं। इस मामले में दिल्ली सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर सभी जरूरी कदम उठा रही है। मॉल, स्कूल और कॉलेज को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है ताकी छात्र अपने घर सुरक्षित रहे और भीड़ भाड़ वाली जगहों से बच सकें।
बता दें कि, देश में अबतक 70 से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। सरकार लगातार इस संक्रमण से बचने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है। बीते दिनों दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि 31 मार्च तक स्कूल और सिनेमाहॉल बंद रहेंगे। अब यूपी की योगी सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित करते हुए सभी स्कूल-कॉलेज 22 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को कोरना वायरस (कोविज-19) को महामारी घोषित कर दिया है। दुनिया के 117 देशों में कोरोना वायरस के 1,26,380 मरीज सामने आए हैं जबकि 31 देशों में कोरोना वायरस के चलते 4633 लोगों की मौत भी हो चुकी हैं।