1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. कोरोना वायरस: दिल्ली में 50 से ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर लगी रोक

कोरोना वायरस: दिल्ली में 50 से ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर लगी रोक

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना वायरस: दिल्ली में 50 से ज्यादा लोगों के एकत्र होने पर लगी रोक

सीएम से जब शाहीन बाग प्रर्दशन के बारे में पूछा कि प्रर्दशन होगा। इस पर उन्होंने कहा कि कोई भी प्रर्दशन हो कहीं भी 50 से ज्यादा लोग एकत्र नहीं हो सकते है। सीएम ने शादियों को इस नियम से नहीं रखा है लेकिन उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर हो सके तो शादियों की तारीख को आगे बढ़ा देें।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सभी नाइट क्लब, जिम आदि 31 मार्च तक बंद रहेंगें। सोमवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन, दिल्ली के मुख्य सचिव और स्वास्थय सचिव के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें।

दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सोमवार को मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सभी जिलों के अधिाकारियों को बैठक के लिए बुलाया। बैठक में मुख्यमंत्री ने अहम फैसला लिया है कि दिल्ली के स्थानों पर 50 के ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है। अब चाहे कोई धार्मिक, राजनीतिक या सामाजिक प्रर्दशन क्यों न हो।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...