देशभर में लगे लाॅकडाउन के बीच कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही थी। जिसके बाद पिछले तीन दिनों के मुकाबले रविवार कोे संक्रमण की संख्या में थोड़ी कमी आई है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 800 के पार जा रही थी लेकिन रविवार को संक्रमितों की संख्या 705 दर्ज की गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकडे के अनुसार पिछले 24 घंटे में 35 लोगों की मौत हो गई है और 705 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 9,240 पहुंच गई है। जिनमें 7,987 सक्रिय है, वहीं 856 स्वस्थ हो कर घर जा चुके है ओर 308 लोगों की मौत हो गई है।
आज महाराष्ट्र में 82, गुजरात में 22, कर्नाटक में 15, आंध्र प्रदेश में 12 और राजस्थान में 11 नए मामलें सामने आए है। इसके साथ ही आज नागालैंड में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। बता दें कि महाराष्ट्र राज्य कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित है जहां पर मरीजों की कुल संख्या 2064 पहुंच गयी है।