1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ: शहर में 5 नए पॉजिटिव मामले सामने आए, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 102

मेरठ: शहर में 5 नए पॉजिटिव मामले सामने आए, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 102

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मेरठ: शहर में 5 नए पॉजिटिव मामले सामने आए, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 102

मेरठ में बुधवार को पांच और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जनपद में अब कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 102 हो गई है। शहर में एक मरीज की पुष्टि एक निजी लैब से हुई, जबकि चार की पुष्टि मेडिकल कॉलेज की लैब में हुई है। इनमें जागृति विहार के रहने वाले फार्मासिस्ट के भाई और जेल चुंगी की रहने वाली महिला के परिवार का एक सदस्य भी कोरोना संक्रमित निकला। 

कोतवाली के गेट पर डाला हथकड़ी का ताला, अब अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे फरियादी मेरठ में कोरोना के मरीजों की संख्या 102 तक पहुंच गई है। इनमें से पांच की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 48 लोगों की अस्पताल से छुट्टी हो गई है। मंगलवार को दो मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हुई थी। 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...