बिहार में कोराना वायरस का पहला मामला सामने आ गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक 38 साल के आदमी की मौत हुई है जिसे कोरोना पॉजिटिव बताया गया वही मुंबई के एक अस्पताल में एक और मरीज की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या 6 हो गई है।
मुंबई के अस्पताल में मरने वाले की आयु 64 वर्ष से अधिक बताई जा रही है, बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित देशों से लौटे करीब 550 यात्रियों को अलग-अलग अस्पतालों में निगरानी में रखा गया है।
आपको बताते चले कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 324 हो गई है। आज देश में आठ नए मामले सामने आए हैं। इनमें 283 भारतीय और 41 विदेशी शामिल हैं। वहीं, 24 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।