कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और धीरे धीरे अब इसकी चपेट में मीडिया से जुड़े लोग भी आते जा रहे है।
पिछले कुछ दिनों देश के कई हिस्सों से पत्रकारों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आये है और ऐसे में अब राज्य सरकारों ने भी अपनी और से कदम उठाने शुरू कर दिए है।
दरअसल तमिलनाडु के दो पत्रकारों में भी वायरस मिला है, एक पत्रकार 25 वर्ष का है, जो तमिल दैनिक में संवाददाता के तौर पर कार्यरत है, जबकि दूसरा 23 वर्षीय पत्रकार तमिल चैनल में उप संपादक के तौर पर कार्यरत है।
खबर सामने आते ही इन दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया और इनके इलाज़ का पूरा खर्च सीएम ने उठाने को कहा है जो की एक अच्छी बात है।
आपको बता दे, इससे पहले भी कई मीडिया संस्थान यह बात कह चुके है की पत्रकारों को भी कोरोना योद्धा का दर्जा दिया जाए और उनके लिए उचित मुआवजे का एलान हो।
ज्ञात हो, कुछ दिन पहले पलानीस्वामी ने कहा था कि अगर कोई पत्रकार वायरस से संक्रमित होता है तो उसके इलाज का सारा खर्च सरकार उठायेगी।