1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. कोरोना का खतरा: यूपी स्वास्थ्य मंत्री के कार्यक्रम में थे 50 से अधिक पत्रकार

कोरोना का खतरा: यूपी स्वास्थ्य मंत्री के कार्यक्रम में थे 50 से अधिक पत्रकार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना का खतरा: यूपी स्वास्थ्य मंत्री के कार्यक्रम में थे 50 से अधिक पत्रकार

सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव टेस्ट के बाद  कई लोग परेशानी में आ गए है। अब खबर में है की नेताओं और अधिकारियों के बाद अब पत्रकारों को भी कोरोना का भय सता रहा है। कनिका कपूर हाल में लंदन से लौटी थीं और लखनऊ के एक हाई प्रोफाइल पार्टी में शामिल हुई थीं।

इस पार्टी में स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह भी थे,  वही जिले के प्रभारी व स्वास्थ्य मंत्री ने एक दिन पहले गुरुवार को सूरजपुर कलेक्ट्रेट में पहुंचकर सरकार के तीन साल की उपलब्धियां गिनाईं थीं। उनके इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन ने 50 से अधिक पत्रकारों को भी आमंत्रित किया था।

जिसमें स्वास्थ्य मंत्री के साथ नोएडा के विधायक पंकज सिंह, दादरी के विधायक तेजपाल सिंह नागर, जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी बीएन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनुराग भार्गव समेत 50 पत्रकार शामिल हुए। 

खबरें है की उन सभी पत्रकारों की जांच कराई जायेगी। कनिका की पार्टी में भी मौजूद कई लोगों ने अपने आप को सेल्फ आइसोलेशन में डाल दिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...