1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP, महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना पीक हुआ खत्म, इन राज्यों में पीक आना बाकी, मचा सकता है हाहाकार

UP, महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना पीक हुआ खत्म, इन राज्यों में पीक आना बाकी, मचा सकता है हाहाकार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
UP, महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना पीक हुआ खत्म, इन राज्यों में पीक आना बाकी, मचा सकता है हाहाकार

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

नई दिल्ली: कोरोना के दूसरे लहर के कहर ने कई हंसते खेलते परिवारों के तबाह कर दिया है। ऑक्सीजन और दवाईयों की कमीं से कोरोना से संक्रमित लोग लगातार दम तोड़ रहे हैं। कोरोना के हाहाकार से देश का कोई भी अछूता नहीं रहा, सभी राज्यों कोरोना की मार झेली है। लेकिन अब कुछ राज्यों को महामारी से थोड़ी राहत मिलती दिख रही है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात व छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में कोरोना का पीक आ चुका है। इन राज्यों में अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण उतार की ओर है। संक्रमितों की संख्या घट रही है।

लेकिन कर्नाटक, आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु जैसे राज्यों में अभी भी स्थिति काफी चिंतनीय है। यहां कोरोना का पीक आना बाकी है। वहीं सबसे अधिक खतरा केरल, बिहार, झारखंड, राजस्थान, हरियाणा व तेलांगना में है, जहां कोरोना संक्रमण फ्लक्चुएट कर रहा है। इसकी सीधा मतलब यह है कि कोरोना संक्रमण में उतार-चढ़ाव का ग्राफ दिख रहा है। आईआईटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. महेंद्र कुमार वर्मा व प्रो. राजेश रंजन द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर जानकारी मिली है। उन्होंने इस रिपोर्ट को स्वास्थ्य मंत्रालय भी भेजा है।

IIT के प्रो. महेंद्र कुमार वर्मा ने कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर के प्रतिदिन केस के आधार पर एक सर (द सस्पिटेबल इंफेक्टेड रेसिसटेंट) मॉडल तैयार किया है। इस मॉडल के आधार पर केसों के बढ़ने व घटने की संख्या का आकलन किया जा सकता है। प्रो. वर्मा ने अपनी रिपोर्ट में प्रदेश के अनुसार TPR (नंबर ऑफ पाजिटिव केसेस पर 100 टेस्ट) और CFR (द परसेंटेज ऑफ डेथ पर 100 केस) का भी आकलन किया है। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में टीपीआर व सीएफआर दोनों अधिक हैं। आपको बता दें कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय को रिपोर्ट 8 मई तक के आधार पर तैयार कर भेजी है।

कोरोना पीक की बात करें तो इन राज्यों में आ चुका है।

महाराष्ट्र TPR 21 CFR  1.53, उत्तर प्रदेश TPR 12 CFR 1.22, मध्य प्रदेश TPR18 CFR 0.66,गुजरात TPR 9 CFR         1.00, छत्तीसगढ़ TPR 23 CFR 1.61,दिल्ली TPR 25 CFR 1.65.

इन प्रदेशों में कर रहा है फ्लक्चुएशन

केरल TPR 27 CFR  0.14,झारखंड TPR 11 CFR  2.22,बिहार TPR 14 CFR  0.49,राजस्थान TPR 20 CFR  0.91,हरियाणा TPR 28 CFR 1.17,तेलंगाना TPR 9 CFR  0.80.

इन प्रदेशों में आना है पीक

कर्नाटक TPR 31 CFR 0.82,आंध्र प्रदेश TPR 19 CFR  0.38,तमिलनाडु TPR 16 CFR  0.76.

 

 

 

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...