कोरोना को आये हुए एक साल से भी अधिक का समय हो गया है लेकिन अब तक ना ही कोई दवाई बन पाई है और ना ही किसी को इसमें अभी तक सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही है। हम सब इस बात को जानते है कि कोरोना काल में मीडिया कर्मियों ने सबसे अधिक बहादुरी दिखाई है और खबरों का सिलसिला रुकने नहीं दिया।
हालांकि इस बीच कई पत्रकार और एंकर कोरोना पॉजिटिव भी हुए लेकिन मीडिया कर्मियों का हौसला आज भी बुलंद है। आपको बता दे की एक और सीनियर एंकर के कोरोना पॉजिटिव होने की न्यूज़ आई है और इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट करके दी है।
Tested positive for Covid today. Will be out of circulation for a couple of weeks.
Stay masked, everyone.— Padmaja joshi (@PadmajaJoshi) November 17, 2020
आपको बता दे, अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जानी वालीं वरिष्ठ पत्रकार और अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘टाइम्स नाउ’ (Times Now) की सीनियर एंकर पद्मजा जोशी ‘कोरोनावायरस’ (कोविड-19) की चपेट में आ गई हैं।
पद्मजा जोशी ने ट्वीट कर खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। अपने ट्वीट में पद्मजा जोशी ने लिखा है, ‘मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं कुछ हफ्तों तक आप सभी से दूर रहूंगी। सभी लोग मास्क पहनकर रहें।