देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं। केंद्र एवं राज्य सरकारें इस महामारी से निपटने के लिए तमाम कोशिश कर रही है। इसी बीच देशभर में पिछले 24 घंटे में 1429 नए मामले सामने आए है जबकि 57 लोगों की मौत हो गई जो कि बेहद दुःखद है।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 24506 हो गई है, जिनमें 18668 सक्रिय हैं, जबकि 5063 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई वहीं अब तक इस खतरनाक वायरस से 775 लोगों ने दम तोड़ दिया है।