एक तरफ देश में कोरोना के एक्टिव मरीज कम होते जा रहे है वहीं देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे है।
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से पांचवीं बार सबसे ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई हैं। 99 लोगों की उपचार के दौरान मौत हुई है, वहीं 3797 नए संक्रमित मिले हैं हालांकि अन्य दिनों की तुलना में 50 फीसदी कम जांच होने की वजह से संक्रमित मरीज भी कम आए।
आज की तारीख में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, केरल हैं और इन्हीं राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं।
दिल्ली में बीते 24 घंटे में 29,821 सैंपल की जांच हुई है। इनमें से 12.73 फीसदी सैंपल संक्रमित मिले। वहीं, 3560 मरीजों को डिस्चॉर्ज किया गया है।
बीते 10 दिन में कोरोना वायरस से मृत्युदर भी बढ़कर 1.35 फीसदी तक पहुंच चुकी है। फिलहाल राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4,89,202 हो चुकी है। इनमें से 4,41,361 मरीज डिस्चॉर्ज हो चुके हैं।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 99 लोगों की मौत हुई है, जो महाराष्ट्र से ज्यादा है और दिल्ली में कोरोना का कहर किस तरह बरपा है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस महीने हर घंटे चार लोगों की मौत हो रही है।
पिछले 15 दिन में अब तक दिल्ली में 1103 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान रोजाना दिल्ली में 73.5 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि त्यौहार गुजरने के करीब हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में बाजारों में भीड़-भाड़ भी कम होगी। इसलिए दोबारा लॉकडाउन की भी फिलहाल कोई जरूरत नहीं है।