1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना : पिछले 24 घंटों में सामने आए 48 हजार मामले, 705 लोगों की मौत

कोरोना : पिछले 24 घंटों में सामने आए 48 हजार मामले, 705 लोगों की मौत

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कोरोना : पिछले 24 घंटों में सामने आए 48 हजार मामले, 705 लोगों की मौत

 देश में कोरोना की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। आज देश में कोरोना के मामले बढ़कर 13 लाख 85 हजार 522 हो गए हैं।

इस समय 4 लाख 67 हजार 882 ऐक्टिव केस हैं औऱ 8 लाख 85 हजार 576 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

खतरनाक वायरस ने अब तक 32 हजार 63 लोगों की जान ली है। पिछले 24 घंटे में 48 हजार 661 नए मामले सामने आए और 705 लोगों की मौतें हुईं।

महाराष्ट्र पुलिस की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की कुल संख्या 8,483 हो गई है।

जिसमें से 1,919 सक्रिय मामले हैं, 6,471 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं और अब तक 93 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना की रिकवरी दर 63.53 फीसदी है। वहीं, अबतक सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और आंध्र प्रदेश से सामने आए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...