मध्य प्रदेश की मंडला समेत छह सीटों पर लोकसभा चुनावों में पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है। इसके लिए कांग्रेस ने प्रचार अभियान में केंद्रीय नेताओं को झोंक दिया है ।
इसके लिए कांग्रेस ने प्रचार अभियान में केंद्रीय नेताओं को झोंक दिया है। इसी बिच RNI से खास बातचीत में कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा कि पहले तो भाजपा अपना रिपोर्ट कार्ड बताए। पीएम मोदी ने जो जनता से वादे किये थे वह पुरे किये क्या । किस आधार पर वह जनता के बीच जाने का दावा कर रहे हैं ।
क्या युवाओं को रोजगार मिल गया। क्या महिलाओं पर अत्याचारों में कोई कमी आई। क्या किसान खुशहाल है जब बीजेपी ने अपने वायदे पूरे ही नहीं किए तो रिपोर्ट कार्ड किस बात का संगीता शर्मा ने कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक हर राज्य में होगी कांग्रेस पूरी रणनीति के साथ लोकसभा का चुनाव लड़ रही है यही वजह है कि बीजेपी और उनके नेताओं में बौखलाहट है ।