1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बिहार के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया : पढ़िए बड़ी बातें

बिहार के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया : पढ़िए बड़ी बातें

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
बिहार के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया : पढ़िए बड़ी बातें

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है।  कांग्रेस ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणापत्र जारी किया, जिसका नाम उन्होंने बदलाव पत्र रखा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, नेता राज बब्बर समेत अन्य नेता मौजूद रहे.

इस घोषणा पत्र में उन्होंने युवा, किसान और महिलाओं जैसे कई मुद्दों पर फोकस किया है। जानिये इसके मुख्य बिंदु –

हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुँचाने के लिए, अधूरी पड़ी जल आपूर्ति योजनाओं को समयबद्ध तरीके के पूर्ण करवायेगी।

पशुपालन को बढ़ावा देने, पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए दूध के क्रय-विक्रय केंद्रों को बढ़ाया जायेगा।

बिहार के लोगों को बिहार में रोजगार देने के लिए, स्थानीय स्तर पर व्यापारियों को उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

महागठबंधन सरकार महिलाओं हर क्षेत्र में समान अवसर एवं पूर्ण सुरक्षा प्रदान करेगी।

12वीं में 90%+ लाने वाली छात्राओं को स्कूटी, 18 महीनों में 2 लाख, 42 हजार शिक्षक पदों पर बहाली।

देवालय यात्रा योजना: सियाराम तीर्थाटन योजना, सूफी विकास योजना।

महागठबंधन सरकार राज्य की सुजनी, खटवा, मधुबनी पेंटिंग, टिकुली आर्ट आदि कलाओं को बढ़ावा देगी।

डॉ राजेन्द्र प्रसाद वृद्ध पेंशन योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों, विधवा महिलाओं तथा एक महिलाओं को सम्मान स्वरूप प्रतिमाह पेंशन दी जायेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...