1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सपा में शामिल होंगे कांग्रेस के बागी कपिल सिब्बल! पढ़ें पूरी खबर..

सपा में शामिल होंगे कांग्रेस के बागी कपिल सिब्बल! पढ़ें पूरी खबर..

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कपिल सिब्‍बल पहुचे हैं। उन्‍होंने सपा मुख्‍यालय पहुंचकर अखिलेश यादव से मुलाकात की। सपा उन्‍हें राज्‍यसभा में भेज रही है। अब तक कांग्रेस में रहे कपिल सिब्‍बल सपा की ओर से राज्‍यसभा के लिए नामांकन करेंगे।

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
सपा में शामिल होंगे कांग्रेस के बागी कपिल सिब्बल! पढ़ें पूरी खबर..

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कपिल सिब्‍बल पहुचे हैं। उन्‍होंने सपा मुख्‍यालय पहुंचकर अखिलेश यादव से मुलाकात की। सपा उन्‍हें राज्‍यसभा में भेज रही है। अब तक कांग्रेस में रहे कपिल सिब्‍बल सपा की ओर से राज्‍यसभा के लिए नामांकन करेंगे।

हाल में कपिल सिब्‍बल ने बतौर सु्प्रीम कोर्ट अधिवक्‍ता आजम खान की जमानत कराई है। सपा की ओर से राज्‍यसभा के लिए डिंपल यादव का नाम भी तय माना जा रहा है। वहीं जावेद अली के लिये एक सपा विधायक ने 10000 रुपये देकर नामांकन पत्र दाखिल किया है।

कपिल सिब्‍बल, सपा से नामांकन के लिए विधानसभा पहुंच गए हैं। उनके साथ अखिलेश यादव भी हैं। राज्‍यसभा में अभी सपा के कुल पांच सदस्‍य हैं। इनमें से कुंवर रेवती रमन सिंह, विशंभर प्रसाद निषाद और चौधरी सुखराम सिंह यादव का कार्यकाल 4 जुलाई को खत्म हो रहा है।

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव 2022 की गहमागहमी तेज हो गई है। खासतौर से समाजवादी पार्टी से इस बार राज्यसभा में तीन नेताओं को भेजा जाना है। पार्टी सीनियर कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल को यूपी से राज्यसभा में भेज रही है। इससे पार्टी को राज्यसभा में एक बुलंद आवाज मिल जाएगी। साथ ही, पार्टी के भीतर चल रही अंदरूनी राजनीति को भी खत्म करने में कामयाबी मिलेगी। समाजवादी पार्टी इस समय आजम खान और शिवपाल यादव के बगावती तेवर से परेशान है।

अखिलेश यादव को शिवपाल यादव से अधिक खतरा नहीं दिख रहा, लेकिन आजम खान को वे छोड़ना नहीं चाह रहे हैं। ऐसे में उन्हें मनाने में कपिल सिब्बल बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। अखिलेश की योजना कपिल सिब्बल के माध्यम से आजम को मनाने के साथ-साथ कांग्रेस के एक बड़े चेहरे को साथ जोड़कर पार्टी को बड़ा झटका देने की भी है।

इन तमाम रणनीति के साथ कपिल सिब्बल को बुधवार को पार्टी में शामिल कराया जा रहा है। कपिल सिब्बल लखनऊ के सपा कार्यालय पहुंचे हैं और प्रक्रिया को पूरी कर रहे हैं। इसके बाद माना जा रहा है कि बुधवार को ही तीनों उम्मीदवार राज्यसभा का पर्चा दाखिल करेंगे

अखिलेश यादव राज्यसभा चुनाव को पार्टी की अंदरूनी राजनीति को खत्म करने का जरिया बनाने का प्रयास करते दिख रहे हैं। आजम खान 27 माह बाद सीतापुर जेल से बाहर निकले हैं। कोर्ट में उनकी पैरवी पूर्व केंद्रीय मंत्री और मशहूर वकील कपिल सिब्बल ने की है। दावा किया जा रहा है कि आजम खान की पैरवी के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से कपिल सिब्बल को तैयार किया गया। ऐसे में कपिल सिब्बल को पार्टी की ओर से आजम खान को मनाने की जिम्मेदारी दी जा सकती है। अगर वे इसमें कामयाब होते हैं तो उन्हें बतौर ईनाम राज्यसभा भेजा जाएगा। आज खान ने भी इस मामले में पिछले दिनों बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कपिल सिब्बल को राज्यसभा की उम्मीदवारी के काबिल बताया

राज्यसभा की 11 सीटों पर इस बार चुनाव होना है। विधानसभा में सदस्यों की संख्या के आधार पर देखा जाए तो इन 11 सीटों में से भाजपा 7 और समाजवादी पार्टी 3 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। समाजवादी पार्टी हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अपने नेताओं के मामलों में कपिल सिब्बल की सेवाएं लेती है। आजम खान से जब कपिल सिब्बल को समाजवादी पार्टी से राज्यसभा भेजने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है। वे इसके लायक हैं। अगर कपिल सिब्बल राज्यसभा भेजे जाते हैं तो सबसे अधिक अगर किसी को खुशी होगी तो वह मुझे होगी

कपिल सिब्बल को 2016 में कांग्रेस ने राज्यसभा भेजा था। वहीं, संभल के जावेद अली खान को राज्यसभा भेजने पर भी पार्टी में सहमति बन गई है। जावेद 2014 से 2020 तक राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं। उन्हें मुलायम सिंह यादव और राम गोपाल यादव का करीबी माना जाता है। 11 में से 8 सीटों पर भाजपा के आसानी से जीत दर्ज करने की उम्मीद है। ऐसे में कपिल सिब्बल के जरिए अखिलेश बड़ा राजनीतिक खेल करते दिख रहे है

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...