1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. आंदोलन स्थल पर बैरिकेडिंग और नुकीली तार लगाने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने सरकार पर निशाना साधा

आंदोलन स्थल पर बैरिकेडिंग और नुकीली तार लगाने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने सरकार पर निशाना साधा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
आंदोलन स्थल पर बैरिकेडिंग और नुकीली तार लगाने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने सरकार पर निशाना साधा

नवंबर के आखिरी सप्ताह से दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानून को लेकर देश के किसान आंदोलन कर रहे है। किसान आंदोलन का आज 69वा दिन है। जहां 26 जनवरी से पहले दिल्ली की तमाम सीमाओं पर किसान आंदोलन आसानी से चल रहा था।

वहीं अब तमाम सीमाओं पर दिल्ली पुलिस द्वारा की गई किले बंदी और घेरा बंदी से किसानों को जरूरी सामान के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है। जिसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

उन्होंने अपने ट्वीट में कई फोटो शेयर करते हुए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, ‘भारत सरकार, आप पुल बनाइए न कि दीवार’।

दिल्ली के सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर जहां किसानों का आंदोलन चल रहा है वहां बीते दो दिनों से पुलिस लगातार सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाती जा रही है। यहां कटीली तारें, बैरिकेडिंग, सीमेंट की बैरिकेडिंग, खाई खोदने से लेकर नुकीले सरिए भी जा रहे हैं ताकि किसान और उनके ट्रैक्टर दिल्ली में प्रवेश न कर सकें। हालांकि उनका हौसला अब भी नहीं टूटा है और किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी वह घर वापस नहीं जाएंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...