लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू होगी। पहले फेज में मध्य प्रदेश में भी मतदान डाले जाएंगे। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर ईवीएम राग छोड़ा है। साथ ही चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि इलेक्शन कमीशन से कई बार सवाल पूछ चुका हूं, लेकिन न तो जवाब दिया रहा है और न ही मिलने का समय मिल रहा है।
लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू होगी। पहले फेज में मध्य प्रदेश में भी मतदान डाले जाएंगे। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर ईवीएम राग छोड़ा है। साथ ही चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि इलेक्शन कमीशन से कई बार सवाल पूछ चुका हूं, लेकिन न तो जवाब दिया रहा है और न ही मिलने का समय मिल रहा है।
दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग से पूछा, ”क्या वीवीपीएटी में कनेक्टिविटी इंटरनेट से हैं. वीवीपीएटी में जो सॉफ्टवेयर आपने डाला है वह क्या सॉफ्टवेयर है. यह हम जानना चाहते हैं. इसका जवाब क्यों नहीं देते. इससे क्यों बचते हैं. हमें मिलने का समय क्यों नहीं देते. राष्ट्रीय पार्टी अप्रैल 2023 से आपसे समय मांग रही है लेकिन आप उसे समय नहीं देते हैं.”
दिग्वजिय सिंह को कांग्रेस ने राजगढ़ लोकसभा सीट से टिकट दिया है. वह 16 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विशेष हिदायत दी है.
दिग्विजय ने ट्वीट किया, “मैं 16 अप्रैल 2024 को राजगढ़ लोकसभा के लिए अपना नामांकन भरने जा रहा हूं. निश्चित ही यह आप सबके लिए एक गर्व व ताक़त प्रदर्शित करने का अवसर है. परंतु मैं निवेदन करना चाहता हूं कि जिस वक्त मैं अपना पर्चा दाखिल कर रहा हूं उस वक्त आप मेरी बजाय मतदाताओं के बीच रहें. अपने अपने पोलिंग बूथ पर जाकर बूथ कमेटी की मीटिंग करें.”