1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. UP में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के चुनाव के लिए आयोग ने शुरु की तैयारी, जानें तारीख

UP में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के चुनाव के लिए आयोग ने शुरु की तैयारी, जानें तारीख

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट: सत्यम दुबे

लखनऊ: यूपी पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के चुनाव एक साथ कराने की तैयारियों में जुट गई है। निर्वाचन आयोग दोनो चुनाव जुलाई महीने के पहले हफ्ते में कराने की सोच रही है। निर्वाचन आयोग ने यह तैयारी प्रदेश के पंचायतीराज विभाग द्वारा लिखे एक पत्र के बाद शुरु की है। पंचायतीराज विभाग ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के खाली पदों पर तैनात किए गए प्रशासकों का छह महीने का कार्यकाल 13 जुलाई को खत्म हो रहा है, और इन प्रशासकों का कार्यकाल आगे और बढ़ाने के लिए कोई प्रावधान नहीं है। इसलिए जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव 12 जुलाई से पहले करवा लिए जाएं।

जबकि बात करें  ब्लॉक प्रमुख की तो ब्लाक प्रमुख के खाली पदों पर तैनात प्रशासकों का कार्यकाल 17 सितंबर को खत्म हो रहा है। लेकिन आयोग जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ ही ब्लॉक प्रमुख के चुनाव करवाने की तैयारी कर रहा है। यह जानकारी आयोग के सूत्रों से मिली है। अभी ग्राम पंचायतों में प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि के रिक्त पदों पर उपचुनाव की प्रक्रिया चल रही है और 12 जून को इस उपचुनाव का मतदान होना है और 14 जून को मतगणना होनी है।

आपको बता दें कि उपचुनाव की यह प्रक्रिया पूरी होने के तत्काल बाद जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू करवा दी जाएगी। सूबे में जिला पंचायत अध्यक्ष के कुल 75 पद हैं। इन पदों पर कुल 3050 चुने हुए जिला पंचायत सदस्य अपने में से ही किसी एक को अध्यक्ष चुनेंगे। अप्रत्यक्ष चुनाव होने के बावजूद इन पदों के लिए राजनीतिक दलों की में जबर्दस्त रस्साकशी चल रही है।

वहीं ब्लॉक प्रमुख के कुल 826 पदों के लिए कुल 75852 चुने हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने बीच में से किसी एक को ब्लॉक प्रमुख चुनेंगे। इस चुनाव के लिए भी राजनीतिक दलों में होड़ मची हुई है, और होड़ मचे भी क्यों न उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव होने में एक साल से भी कम समय बचा है। सभी राजनीतिक पार्टीयां जोर लगायेंगी कि जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख उनके ही पार्टी से हो, ताकि विधान सभा चुनाव में पार्टियों को फायदा हो।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...