1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लालजी टंडन के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख, यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित

लालजी टंडन के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख, यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
लालजी टंडन के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख, यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित

मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और लखनऊ के पूर्व सांसद लाल जी टंडन का आज सुबह निधन हो गया है।

बता दे कि लाल जी टंडल 85 साल के साथ और 12 जून से उनका लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। पिछले कुछ दिनों से तबीयत ज्यादा खराब थी।

लाल जी टंडन के निधन की सूचना उनके बेटे आशुतोष टंडन ने दी। आशुतोष टंडन उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर इस पर अपना दुख जताया है और उन्होंने लिखा कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन की खबर सुनकर शोक हुआ। 

उनके निधन से देश ने एक लोकप्रिय जननेता, योग्य प्रशासक और प्रखर समाज सेवी को खोया है। वे लखनऊ के प्राण थे। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।

इसी के साथ यूपी सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक का एलान भी किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...