1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CM योगी आदित्यनाथ ने दुर्गा अष्टमी के मौके पर गोरखपुर में कुछ इस तरह की पूजा – देखें वीडियो

CM योगी आदित्यनाथ ने दुर्गा अष्टमी के मौके पर गोरखपुर में कुछ इस तरह की पूजा – देखें वीडियो

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
CM योगी आदित्यनाथ ने दुर्गा अष्टमी के मौके पर गोरखपुर में कुछ इस तरह की पूजा – देखें वीडियो

CM योगी आदित्यनाथ ने दुर्गा अष्टमी के मौके पर गोरखपुर में कुछ इस तरह  पूजा की – देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार शाम को दुर्गा अष्टमी के मौके पर गोरखपुर में पूजा-पाठ किया। पूजा करते हुए योगी आदित्यनाथ का वीडियो भी सामने आया है।

नवरात्रि के मौके पर योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे थे। जिसके बाद से वो लगातार पूजा अर्चना में ही व्यस्त हैं।

गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी कमलनाथ बाबा ने बताया कि नवमी नवरात्र के नौवें दिन को मुख्यमंत्री योगी गोरखनाथ मंदिर में नौ कन्याओं को भोजन करायेंगे। इके बाद दसवें दिन मुख्यमंत्री विशेष परिधान पहनकर आरती करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम को गोरखनाथ मंदिर में हवन के साथ महानिशा पूजन किया। मुख्यमंत्री ने मठ स्थित शक्ति मंदिर में करीब ढाई घंटे तक मां भगवती की अराधना की। इसके बाद भी वो कई पूजा में शामिल हुए हैं।

योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्र में महाअष्टमी और महानवमी की शुभकामनाएं देते हुए इसे नारी शक्ति और कन्याओं के सम्मान का भी पर्व बताया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जगत की समस्त व्यवस्थाओं को आदिशक्ति भगवती संचालित करती हैं। इनके अनंत रूप हैं। आदिशक्ति प्रधान नौ रूपों में नवदुर्गा बनकर सम्पूर्ण पृथ्वीलोक पर अपनी करुणा की वर्षा करती हैं। नवरात्रि में मां के इन नौ रूप का पूजन श्रद्धा एवं भक्तिभाव से किया जाता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...