उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवाली से पहले 1438 जूनियर इंजिनियरों को दिए नियुक्ति पत्र
सिंचाई और जल संसाधन विभाग में नवचयनित 1438 नए जूनियर इंजीनियरों को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र सौंपे। धनतेरस के विशेष अवसर पर नियुक्ति पत्र प्राप्त कर रहे कुछ युवाओं से सीएम योगी आदित्यनाथ ने बात की।
इस दौरान उन्होंने मेरठ के राशिद अली से बात करते हुए पूछा कि चयन के लिए उन्हें कहीं से फतवा तो जारी नहीं करवाना पड़ा? तो वहीं, कुछ इंजिनियरों से बात करते हुए पूछा कि चयन प्रक्रिया से लेकर नियुक्ति तक कहीं कोई सिफारिश या रकम तो नहीं ली गई?
निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के नवचयनित 1438 जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र का वितरण… https://t.co/RNKmb4UlPt
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 12, 2020
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार 12 नवंबर को 5 कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास पर पांच नवचयनित अवर अभियंताओं को अपने हाथों से नियुक्ति और पदस्थापना पत्र सौंपा है। वहीं, विभिन्न जनपदों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े चयनित अभ्यर्थियों ने वर्चुअल तरीके से नियुक्ति पत्र प्राप्त किया।
इस दौरान सीएम योगी ने जूनियर इंजीनियरों से बात करते हुए कहा, ‘कोई भ्रष्ट सरकार होती तो चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता न होती।’ सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भ्रष्ट सरकार होती तो योग्य लोगों का चयन ही नहीं होता। अगर भाग्यवश चयन हो भी जाता तो उनकी नियुक्त के लिए वह झंझट में पड़े रहते। बाबुओं के चक्कर लगाकर थक जाता, चप्पल घिस जाती और थककर बैठ जाते।
उन्होंने नवचयनित अवर अभियंताओं को उनकी महती जिम्मेदारी का आभास भी कराया। उन्होंने कहा कि आज नियुक्ति पा रहे अवर अभियंताओं से विभाग को एक नई जनशक्ति प्राप्त होगी और विभाग जनता व कृषकों के प्रति अपने दायित्व को और अधिक तत्परता से पूर्ण कर सकेगा। इस दौरान नियुक्ति पत्र प्राप्त कर रहे कुछ युवाओं से सीएम योगी आदित्यनाथ ने बात की।