1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फिल्म इंडस्ट्री को यूपी ले जाने पर भड़के सीएम उद्धव ठाकरे

फिल्म इंडस्ट्री को यूपी ले जाने पर भड़के सीएम उद्धव ठाकरे

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
फिल्म इंडस्ट्री को यूपी ले जाने पर भड़के सीएम उद्धव ठाकरे

फिल्म इंडस्ट्री को यूपी ले जाने पर भड़के सीएम उद्धव ठाकरे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरे से महाराष्ट्र की राजनीति में हड़कंप हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि वह राज्य से किसी को जबरन कारोबार नहीं ले जाने देंगे।

उन्होंने स्पष्ट किया कि महाराष्ट्र को किसी की उन्नति से जलन नहीं है, बशर्ते यह निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा के तहत हो, योगी आदित्यनाथ आज मुंबई दौरे पर हैं। इस दौरान उनके उद्योगपतियों और फिल्म जगत की शख्सियतों से मिलने का कार्यक्रम हैं।

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने आरोप लगाया कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड को मुंबई से बाहर ले जाने की साजिश की जा रही हैं।

तो वही छोटे कारोबारियों की हिमायत करने वाले एक संगठन आईएमसी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे ने कहा, हम किसी की प्रगति से नहीं जलते। अगर कोई प्रतिस्पर्धा करके प्रगति करता है तो हमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन, अगर आप जबरन कोई चीज ले जाना चाहेंगे तो मैं ऐसा नहीं होने दूंगा और उद्योगपति भी ऐसा नहीं चाहेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...