देश में कोरोनावायरस का कहर जारी है। बुधवार को देश में 92 नए मामले सामने आए। राज्य सरकारों की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या बुधवार को 628 हो गई, वहीं अब तक 13 लोगों की जान चली गई है। गुजरात के अहमदाबाद में 85 साल की बुजुर्ग महिला की बुधवार रात मौत हो गई।
वही रात दिन ड्यूटी पर तैनात कोरोना वारियर्स को उत्तराखंड सरकार सुरक्षा कवच देगी। सरकार इन वारियर्स का जीवन बीमा करेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सदन में यह घोषणा की है। जीवन बीमा का लाभ उन सभी सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा जो कोरोना की रोकथाम के लिए काम कर रहे हैं।
उन सभी कर्मचारियों को बीमा का लाभ मिलेगा, जो कोरोना वायरस को रोकने के काम में लगे हैं। चाहे वे सरकारी कर्मचारी हैं या नहीं। सरकार की कोशिश है कि कोरोना वारियर्स को अधिक से अधिक सुविधाएं दी जाएं।