एमपी में 28 विधानसभा सीट के लिए चुनाव हुए है और परसों परिणाम आने है लेकिन उसके पहले ही सियासी बयानबाजी बढ़ गई है। आपको बता दे की सीएम शिवराज ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर बड़ा आरोप लगा दिया है।
शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के विधायकों के पास प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के फोन आ रहे हैं और वहबीजेपी के विधायकों को लालच देने की कोशिश कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि राजनीतिक भ्रष्टाचार की शुरुआत मध्यप्रदेश की धरती पर किसी ने की है तो वो कमलनाथ ने की। कांग्रेस के आरोप कि बीजेपी, उसके कुछ विधायकों को लुभाने की कोशिश कर रही है पर मुख्यमंत्री चौहान उत्तर दे रहे थे।
दरअसल इससे पहले कमलनाथ ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वो हमारे विधायकों को प्रलोभन दे रहे है। ज्ञात हो, इस वर्ष मार्च माह में कांग्रेस के 22 विधायकों के त्यागपत्र देने के बादबीजेपी में शामिल होने से कमलनाथ सरकार अल्पमत में आकर गिर गई थी।
मध्यप्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान मेंबीजेपी के 107, कांग्रेस के 87, बसपा के दो, सपा का एक और चार निर्दलीय विधायक हैं।