मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के दूसरे चरण की मतदान की प्रक्रिया खत्म हो गई है। वहीं तीसरे फेस का प्रचार प्रसार तेज हो गया है। इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष समेत केंद्रीय मंत्री अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगे। जहां वे पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शिवपुरी और गुना जिले के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 11.20 बजे शिवपुरी जिले के करेरा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12.20 बजे कोलारस विधानसभा और दोपहर 1.30 बजे गुना जिले के बमोरी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज शिवपुरी जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे सुबह 10.45 बजे शिवपुरी जिले के रेश्री, दोपहर 12 बजे लालगढ, दोपहर 1.05 बजे कोलारस विधानसभा के खरई में जनसभा को संबोधित करेंगे। सिंधिया दोपहर 2.45 बजे पडोरा, दोपहर 3.45 बजे रंनोद, शाम 5.30 बजे बदरवास में नुक्कड सभा को संबोधित करेंगे।
उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज भिंड, दतिया और ग्वालियर जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे सुबह 11.15 बजे भिंड जिले के गोहद में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1 बजे दतिया जिले के इंदरगढ़ और दोपहर 3 बजे ग्वालियर ग्रामीण के डबरा में जनसभा को संबोधित करेंगे।