भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए ‘एक बार फिर मोदी सरकार’ और ‘अबकी बार 400 पार’ नारे दिए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव 13 अप्रैल शनिवार को भोपाल से जबलपुर होते हुए दोपहर 12.30 शहडोल लोकसभा की पुष्पराजगढ़ विधानसभा की ग्राम करपा पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा 13 अप्रैल को खजुराहो प्रवास पर रहेंगे। शर्मा छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क करने के पश्चात शाम 4:20 बजे नौगांव पहुंचकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ रोड शो में शामिल होंगे। लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह 13 अप्रैल को दमोह प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद 13 अप्रैल को टीकमगढ़ प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 13 अप्रैल को छिंदवाडा प्रवास पर रहेंगे। ठाकुर दोपहर एक बजे पांर्ढूना जिले के मंडी परगना में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर तीन बजे जामसांवली हनुमान मंदिर में दर्शन एवं पूजन करेंगे। शाम चार बजे सौंसर विधानसभा के माखोद मंडल में जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 13 अप्रैल को छिंदवाडा प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रदेश शासन के मंत्री प्रह्लाद पटेल 13 अप्रैल को छिंदवाडा प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पूर्व मंत्री व न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा भिण्ड लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे।