Loksabha Election: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के साथ चौथे चरण के मतदान का काउंटडाउन शुरू हो गया है. यह मध्य प्रदेश में आखिरी चरण का मतदान होगा. इसी के साथ सभी 29 लोकसभा सीटों पर वोटिंग संपन्न हो जाएगी. चौथे चरण में 8 सीटों पर वोटिंग होगी. इलेक्शन को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने समीक्षा की. इस बार भी वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा. इसी के साथ आज सीएम मोहन यादव का चुनावी दौरा जारी हैं.
आज सीएम मोहन यादव रतलाम, उज्जैन, मंदसौर और देवास लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं. सुबह 9.30 बजे सीएम मंदसौर में प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे. इसके बाद 10.05 बजे गरोठ के भानपुरा, 11.20 बजे सुवासरा के शामगढ़ जनसभा करेंगे. इसके बाद 12.30 बजे पेटलावद के अंबापाडा में कमल किशोर नागर की कथा में शामिल होंगे. 1.45 बजे थांदला विधानसभा में रोड शो, 2.45 बजे उज्जैन के महिदपुर में जनसभा, 4 बजे उज्जैन में युवा मोर्चा सम्मेलन, 5.20 बजे सोनकच्छ में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन और शाम 6.30 बजे सीहोर के आष्टा में रोड-शो में करेंगे.
अलका गुर्जर का एमपी दौरा
भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर एमपी दौरे में हैं. सुबह 8 बजे वह महाकाल मंदिर में दर्शन कर दोपहर 12 बजे रतलाम जाएंगी. सैलाना के महिला सम्मेलन और दोपहर 3 बजे महिला मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक लेने के बाद शाम 7 बजे इंदौर जाएंगी. वहां भी महिलाओं की बैठक लेंगी.
शिवराज सिंह करेंगे आठ सभाएं
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मालवा निमाड़ में 8 सभाएं करेंगे. तीन दिन में उनके 22 से ज्यादा कार्यक्रम तय हैं. खंडवा में ज्ञानेश्वर पाटिल, खरगोन मे गजेंद्र सिंह पटेल, देवास में महेंद्र सोलंकी, उज्जैन में अनिल फिरोजिया, रतलाम में अनिता नागर और मंदसौर में सुधीर गुप्ता के समर्थन में सभा करेंगे.
बीजेपी नेताओं के दौरे
BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा खंडवा दौरे पर रहेंगे. सुबह 10.30 बजे वह नेपानगर, 12.30 बजे बुरहानपुर, 3.30 बजे खण्डवा में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे. प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह नीमच, मंदसौर और उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा इंदौर प्रवास पर रहेंगे.
उज्जैन लोकसभा इतिहास
पूरे देश और विदेश में बाबा महाकाल के लिए जानी जाने वाली उज्जैन लोकसभा सीट बेहद महत्वपूर्ण है. उज्जैन लोकसभा सीट में उज्जैन पूरा जिला और कुछ हिस्सा रतलाम जिले का भी आता है. धार्मिक रूप से अति समृद्ध यह क्षेत्र शिप्रा नदी के किराने बसा हुआ है. यहां पर हर 12 साल में एक बार सिम्हस्थ का आयोजन भी होता है. सिम्हस्थ के दौरान देश-विदेश से हजारों लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. उज्जैन को पुराने जमाने में ज्योतिष के लिए भी जाना जाता था. ज्यादातर हिंदू घरों में विक्रम संवत के कैलेंडर को फॉलो किया जाता है जो कि यहीं के राजा विक्रमादित्य ने शुरू किया था.
उज्जैन में बाबा महाकाल के मंदिर के अलावा विश्व प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर, मंगलनाथ मंदिर, चिंतामन गणेश मंदिर, मां हरसिद्धि मंदिर हैं. यहां पर महाकाल लोक भी बनाया गया है जिसका उद्घाटन 11 अक्टूबर 2022 को किया गया था. उज्जैन शहर को कालीदास की नगरी के नाम से भी जाना जाता है. वहीं इस लोकसभा सीट में रतलाम भी आता है जहां का प्राचीन लक्ष्मी माता मंदिर पूरे प्रदेश के आस्था का केंद्र है, वहीं यहां की सोना मंडी का सोना पूरे देश में विख्यात है.
शिवपुराण से लेकर महाभारत तक
उज्जैन शहर के इतिहास का जिक्र न सिर्फ शिवपुराण बल्कि महाभारत में भी मिलता है. महाभारत के अनुसार भगवान श्री कृष्ण अपने भाई बलराम के सात उज्जैन के ऋषि सांदीपनी के आश्रम में शिक्षा प्राप्त करने आए थे. यहां आज भी भगवान श्री कृष्ण और उनके परममित्र श्रीदामा का मंदिर मौजूद है. वहीं यहां पर भगवान भोलेनाथ 84 अलग-अलग मंदिरों में 84 महादेव के नाम से जाने जाते हैं. इन सभी मंदिरों की कथा शिवपुराण में मौजूद है.
राजनीतिक ताना-बाना
उज्जैन की राजनीति की बात की जाए तो इस लोकसभा सीट में आठ विधानसभाएं हैं जिनमें उज्जैन जिले की नागदा-काचरोड, महिदपुर, तराना, घटिया, उज्जैन नॉर्थ, उज्जैन साउथ, बड़नगर शामिल हैं, वहीं रातलाम जिले की आलोट सीट भी इस लोकसभा क्षेत्र में शामिल है. इन सभी विधानसभाओं में 2 पर कांग्रेस काबिज है वहीं बाकी 6 पर बीजेपी ने कब्जा जमाया हुआ है. 2019 के चुनाव की बात की जाए तो यहां पर बीजेपी की ओर से अनिल फिरोजिया ने कांग्रेस के बाबूलाल मालवीय को साढ़े तीन लाख से ज्यादा वोटो के अंतर से हराया था.
उज्जैन लोकसभा 2019 जनादेश
देश में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में, यानी लोकसभा चुनाव 2019 में इस सीट पर कुल 1661229 मतदाता थे. उस चुनाव में BJP प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को जीत हासिल हुई थी, और उन्हें 791663 वोट हासिल हुए थे. इस चुनाव में अनिल फिरोजिया को लोकसभा सीट में मौजूद कुल मतदाताओं में से 47.66 प्रतिशत का समर्थन प्राप्त हुआ था, जबकि इस सीट पर डाले गए वोटों में से 63.18 प्रतिशत उन्हें दिए गए थे. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान इस सीट पर INC प्रत्याशी बाबूलाल मालवीय दूसरे स्थान पर रहे थे, जिन्हें 426026 वोट मिले थे, जो संसदीय सीट के कुल मतदाताओं में से 25.65 प्रतिशत का समर्थन था, और उन्हें कुल डाले गए वोटों में से 34 प्रतिशत वोट मिले थे. इस सीट पर आम चुनाव 2019 में जीत का अंतर 365637 रहा था.
इससे पहले, उज्जैन लोकसभा सीट पर वर्ष 2014 में हुए आम चुनाव के दौरान 1525481 मतदाता दर्ज थे. उस चुनाव में BJP पार्टी के प्रत्याशी प्रो. चिंतामणि मालवीय ने कुल 641101 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. उन्हें लोकसभा क्षेत्र के कुल मतदाताओं में से 42.03 प्रतिशत ने समर्थन दिया था, और उन्हें उस चुनाव में डाले गए वोटों में से 63.07 प्रतिशत वोट मिले थे.
उधर, दूसरे स्थान पर रहे थे INC पार्टी के उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू, जिन्हें 331438 मतदाताओं का समर्थन हासिल हो सका था, जो लोकसभा सीट के कुल वोटरों का 21.73 प्रतिशत था और कुल वोटों का 32.61 प्रतिशत रहा था. लोकसभा चुनाव 2014 में इस संसदीय सीट पर जीत का अंतर 309663 रहा था.
मंदसौर लोकसभा सीट इतिहास
उज्जैन संभाग में आने वाली मंदसौर लोकसभा सीट बहुत महत्वपूर्ण है. शिवना नदी के किनारे बसा यह शहर प्राकृतिक रूप से तो सुंदर है ही साथ ही यह क्षेत्र अफीम की खेती के लिए जाना जाता है. यहां की राजनीति पूरे मालवा क्षेत्र से बहुत प्रभावित रहती है. मध्य प्रदेश के इस क्षेत्र में मसालों का अच्छा खासा व्यापार होता है. यहां पर कई विख्यात शैक्षणिक संस्थान तो हैं ही साथ ही यहां पर कई छोटे-बड़े उद्योग भी हैं.
रावण की ससुराल के रूप में पूरे देश में पहचान रखने वाले मंदसौर शहर का इतिहास भी काफी पुराना है. यहां पर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर पूरे विश्व का दूसरा पशुपतिनाथ मंदिर है. यह मंदिर शिवना नदी के किनारे पर है. इस लोकसभा में आठ विधानसभाएं हैं जिनमें रतलाम जिले की जाओरा, मंदसौर जिले की मंदसौर, मल्हारगढ़, सुवासरा, गरोठ, और नीचम जिले की मनसा, नीमच और जावद विधानसभाएं शामिल हैं.
2019 का जनादेश
बीजेपी के सुधीर गुप्ता को 8,47,786 वोट मिले (जीते)
कांग्रेस के मीनाक्षी नटराजन को 4,71,052 वोट मिले
बसपा के प्रभुलाल मेघवाल को 9,703 वोट मिले
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सुधीर गुप्ता ने यहां पर जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस की मीनाक्षी नटराजन को हराया था. सुधीर गुप्ता को 698335 वोट मिले थे तो वहीं मीनाक्षी नटराजन को 394686 वोट मिले थे. दोनों के बीच हार जीत का अंतर 303649 वोटों का था. वहीं आम आदमी पार्टी 0.88 फीसदी वोटों से साथ तीसरे स्थान पर रही थी.
2009 में मीनाक्षी नटराजन ने जीता चुनाव
मंदसौर लोकसभा सीट की सिर्फ मंदसौर विधानसभा को छोड़ दिया जाए तो सभी विधानसभाओं पर बीजेपी काबिज है. वहीं अगर लोकसभा चुनावों की बात की जाए तो इस क्षेत्र में 1989 से 2004 तक बीजेपी का एकतरफा दबदबा रहा है. इस जीत के रथ को 2009 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही मीनाक्षी नटराजन ने रोका और लोकसभा चुनाव जीता. हालांकि इसके बाद फिर से यह सीट बीजेपी के पास चली गई और 2014 और 2019 में बीजेपी के उम्मीदवार ने यहां पर जीत दर्ज की.
देवास लोकसभा सीट इतिहास
मध्य प्रदेश की देवास लोकसभा सीट राज्य की एक ऐसी सीट रही है, जहां से बीजेपी के दिग्गज नेता थावरचंद गहलोत चुनाव लड़ चुके हैं. यह सीट 2008 में अस्तित्व में आई. शाजापुर लोकसभा सीट को खत्म करके बनाई गई देवास लोकसभा सीट पर दो चुनाव हुए हैं, जिसमें से एक में कांग्रेस और एक में बीजेपी को जीत मिली है. इस सीट से 2014 का लोकसभा चुनाव जीतने वाले बीजेपी के मनोहर ऊंटवाल ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में आगर सीट से भी जीत हासिल की.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
देवास लोकसभा सीट 2008 अस्तित्व में आई. शाजापुर लोकसभा सीट को खत्म करके देवास लोकसभा सीट बनाई गई. यह सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है. 2009 में हुए यहां पर चुनाव में कांग्रेस के सज्जन सिंह को जीत मिली थी. उन्होंने मोदी सरकार में मंत्री थावरचंद गहलोत को मात दी थी. हालांकि इसके अगले चुनाव में बीजेपी ने बदला लेते हुए इस सीट पर कब्जा किया.
बीजेपी के मनोहर ऊंटवाल ने देवास लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी, लेकिन उन्होंने 2018 का विधानसभा चुनाव लड़ा और आगर सीट पर उन्होंने विजय हासिल की.
ऐसे में देखा जाए तो इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच बराबरी का मुकाबला रहा है. दोनों को यहां एक-एक चुनाव में जीत मिली है. देवास लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं.
आष्टा, शुजालपुर,देवास,आगर,कालापीपल, हटपिपल्या, शाजापुर और सोनकच्छ यहां की विधानसभा सीटें हैं. यहां की 8 विधानसभा सीटों में से 4 पर बीजेपी और 4 पर कांग्रेस का कब्जा है.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के मनोहर ऊंटवाल ने कांग्रेस के सज्जन सिंह को हराया था. इस चुनाव में मनहोर ऊंटवाल को 665646(58.19 फीसदी) वोट मिले थे तो वहीं सज्जन सिंह को 405333(35.49 फीसदी) वोट मिले थे. दोनों के बीच हार जीत का अंतर 260313 वोटों का था. वहीं बसपा 1.51 फीसदी वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थी.
इससे पहले 2009 के चुनाव में कांग्रेस के सज्जन सिंह को जीत मिली थी. उन्होंने बीजेपी के दिग्गज नेता थावरचंद गहलोत को मात दी थी. सज्जन सिंह को 376421(48.08 फीसदी) वोट मिले थे तो वहीं थावरतंद गहलोत को 360964(46.1 फीसदी) वोट मिले थे.दोनों के बीच हार जीत का अंतर 15457 वोटों का था. इस चुनाव में बसपा 1.37 फीसदी वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थी.
सामाजिक ताना-बाना
देवास जिला इंदौर से करीब 35 किमी की दूरी पर है. यहां माता की टेकरी पर चामुण्डा माता और तुलजा भवानी माता के प्रसिद्ध मन्दिर हैं ,जिसके दर्शन के लिये लोग दूर-दूर से आते हैं. देवास एक औद्योगिक नगर है.
यह एक ऐसा शहर है, जहा दो वंशों ने राज किया. होलकर राजवंश और पंवार राजवंश ने यहां पर राज किया. देवास में बैंक नोट प्रेस भी है. आर्थिक व्यय विभाग की औद्योगिक इकार्इ बैंक नोट प्रेस, देवास की संकल्पना 1969 में की गर्इ और 1974 में इसकी स्थापना हुर्इ.
2011 की जनगणना के मुताबिक देवास की जनसंख्या 24,85,019 है. इसमें से 73.29 फीसदी लोग ग्रामीण इलाके में रहते हैं और 26.71 फीसदी लोग शहरी क्षेत्र में रहते हैं. यहां पर 24.29 फीसदी जनसंख्या अनुसूचित जाति की है और 2.69 फीसदी जनसंख्या अनुसूचित जनजाति की है. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 2014 के चुनाव में यहां पर 16,17, 215 मतदाता थे. इसमें से 7,73,660 महिला मतदाता और 8,43, 555 पुरूष मतदाता थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां पर 70.74 फीसदी मतदान हुआ था.
सांसद का रिपोर्ट कार्ड
55 साल के मनोहर ऊंटवाल 2014 में चुनाव जीतकर पहली बार सांसद बने. संसद में उनकी उपस्थिति 58 फीसदी रही. उन्होंने इस दौरान 2 बहस में हिस्सा लिया और 52 सवाल किए. मनोहर ऊंटवाल को उनके निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 25 करोड़ रुपये आवंटित हुए थे. जो कि ब्याज की रकम मिलाकर 25.18 करोड़ हो गई थी. इसमें से उन्होंने 22.23 यानी मूल आवंटित फंड का 86.91 फीसदी खर्च किया. उनका करीब 2.96 करोड़ रुपये का फंड बिना खर्च किए रह गया.
फिर हो गया बीजेपी का कब्जा
2019 के चुनाव की बात की जाए तो बीजेपी ने इस लोकसभा सीट से सुधीर गुप्ता को एक बार फिर से मौका दिया. इस चुनाव में कांग्रेस ने मीनाक्षी नटराजन पर ही दाव खेला था. हालांकि यह दूसरी बार था कि इन दो धुरंधरों के बीच मुकाबला था. इससे पहले यह दोनों कैंडिडेट 2014 के चुनाव में आमने-सामने रह चुके हैं. 2019 के चुनाव में सुधीर गुप्ता को 8.47 लाख वोट हासिल किए वहीं कांग्रेस की मीनाक्षी नटराजन को सिर्फ 4.71 लाख वोट मिले थे.
खंडवा लोकसभा सीट मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से एक है. इस सीट पर मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही होता आया है. बीजेपी के नंदकुमार चौहान इस सीट से सबसे ज्यादा बार जीतने वाले सांसद हैं. यहां की जनता ने उनको पांच बार चुनकर संसद पहुंचाया है. 1996, 1998, 1999 और 2004 का चुनाव जीतकर उन्होंने इस सीट पर अपना दबदबा बनाए रखा. हालांकि 2009 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके अगले चुनाव 2014 में उन्होंने इस सीट पर वापसी की और शानदार जीत दर्ज की.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
खंडवा में लोकसभा का पहला चुनाव 1962 में हुआ था. कांग्रेस के महेश दत्ता ने पहले चुनाव में जीत हासिल की. कांग्रेस ने इसके अगले चुनाव 1967 और 1971
में भी जीत हासिल की. 1977 में भारतीय लोकदल ने इस सीट पर कांग्रेस को हरा दिया. कांग्रेस ने इस सीट पर वापसी 1980 में की. तब शिवकुमार सिंह ने इस सीट पर कांग्रेस की वापसी कराई थी. कांग्रेस ने इसका अगला चुनाव भी जीता.1989 में बीजेपी ने पहली बार इस सीट पर जीत हासिल की. हालांकि बीजेपी की खुशी ज्यादा दिन नहीं टिकी. और 1991 में उसे कांग्रेस के हाथों हार का सामना करना पड़ा.
1996 में बीजेपी की ओर से नंदकुमार चौहान मैदान में उतरे और उन्होंने खंडवा में बीजेपी की वापसी कराई. वे अगला 3 चुनाव जीतने में भी कामयाब रहे. 2009 में अरुण सुभाष चंद्रा ने यहां पर कांग्रेस की वापसी कराई. 2009 में हारने के बाद नंदकुमार ने एक बार फिर यहां पर वापसी की और अरुण सुभाष चंद्र को मात दी. बीजेपी को यहां पर 6 बार तो कांग्रेस को 7 बार जीत मिली है.
खंडवा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं. बगाली, पंधाना, भीखनगांव, मंधाता, नेपानगर,बदवाह, खंडवा, बुरहानपुर यहां की विधानसभा सीटें हैं. यहां की 8 विधानसभा सीटों में से 3 पर बीजेपी, 4 पर कांग्रेस और 1 सीट पर निर्दलीय का कब्जा है.
सामाजिक ताना-बाना
प्राचीन मान्यताओं के अनुसार खंडवा शहर का प्राचीन नाम खांडववन(खांडव वन)था जो मुगलों और अंग्रेजो के आने से बोलचाल में धीरे धीरे खंडवा हो गया .खंडवा नर्मदा और ताप्ती नदी घाटी के मध्य बसा है. ओमकारेश्वर यहां का लोकप्रिय और पवित्र दर्शनीय स्थल है. इसे भारत के 12 ज्योतिर्लिगों में शुमार किया जाता है.
2011 की जनगणना के मुताबिक खंडवा की जनसंख्या 2728882 है. यहां की 76.26 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र और 23.74 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. खंडवा में 10.85 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति और 35.13 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति की है. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां पर 17,59,410 मतदाता थे. इनमें से 8,46, 663 महिला मतदाता और 9,12,747 पुरुष मतदाता थे. 2014 के चुनाव में इस सीट पर 71.46 फीसदी मतदान हुआ था.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी नंदकुमार चौहान ने कांग्रेस अरुण यादव को हराया था. नंदकुमार को 717357(57.05 फीसदी) वोट मिले थे तो वहीं अरुण यादव को 457643(36.4 फीसदी) वोट मिले थे.दोनों के बीच हार जीत का अंतर 259714 वोटों का था. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी 1.34 फीसदी वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थी.
इससे पहले 2009 के चुनाव में कांग्रेस के अरुण यादव ने जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी के नंदकुमार चौहान को हराया था. इस चुनाव में अरुण यादव को 394241(48.53 फीसदी ) वोट मिले थे तो वहीं नंदकुमार चौहान को 345160(42.49 फीसदी) वोट मिले थे. दोनों के बीच हार जीत का अंतर 49081 वोटों का था.
सांसद का रिपोर्ट कार्ड
66 साल के नंदकुमार चौहान 2014 का चुनाव जीतकर पांचवीं बार सांसद बने. पेशे से किसान नंदकुमार ने बीए की पढ़ाई की है. संसद में उनके प्रदर्शन की बात करें तो 16वीं लोकसभा में उनकी उपस्थिति 54 फीसदी रही. वे 7 बहस में हिस्सा लिए. उन्होंने संसद में 6 सवाल किया.
नंदकुमार चौहान को उनके निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 22.50 करोड़ रुपये आवंटित हुए थे. जो कि ब्याज की रकम मिलाकर 22.86 करोड़ हो गई थी. इसमें से उन्होंने 19.54 यानी मूल आवंटित फंड का 85.07 फीसदी खर्च किया. उनका करीब 3.32 करोड़ रुपये का फंड बिना खर्च किए रह गया.
मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa Lok Sabha Election Results 2019) पर 2014 में हुए चुनाव में BJP के नन्द कुमार सिंह चौहान ने जीत हासिल की थी. उन्हें 7,17,357 वोट मिले थे और 4,57,643 वोट पाकर दूसरे पायदान पर कांग्रेस के अरुण सुभाषचंद्र यादव रहे थे.
खंडवा लोकसभा सीट से 1952 और 1957 में कांग्रेस के बाबूलाल तिवारी, 1962 में कांग्रेस के महेश दत्ता मिश्रा, 1967 और 1971 में कांग्रेस के गंगाचरण दीक्षित ने दो बार जीत हासिल की, 1977 में भारतीय लोकदल के परमानंद ठाकुरदास गोविंदजीवाला, 1980 में कांग्रेस के ठाकुर शिवकुमार नवल सिंह, 1984 में कांग्रेस के कालीचरण रामरतन सकरगय, 1989 में BJP के अमृतलाल तारवाला, 1991 में कांग्रेस के ठाकुर महेन्द्र कुमार नवल सिंह, 1996, 1998, 1999 और 2004 में BJP के नन्द कुमार सिंह चौहान ने चार बार जीत हासिल की. 2009 में कांग्रेस के अरुण सुभाषचंद्र यादव ने जीत हासिल की थी.
खंडवा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटें मान्धाता, बुरहानपुर, बड़वाह, बागली, पंधाना, नेपानगर, बीकनगांव और खंडवा हैं. बागली, पंधाना, नेपानगर, बीकनगांव सीटें अनुसूचित जनजाति और खंडवा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.