मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भिंड, गुना एवं ग्वालियर लोकसभा में चुनावी प्रचार करेंगे. भिंड लोकसभा की प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में सीएम मोहन जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम सुबह 11.10 बजे अटेर, दोपहर 12 बजे गोहद और दोपहर 12.55 बजे दतिया के भांडेर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
ग्वालियर लोकसभा के पार्टी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थन में सीएम दोपहर 2.10 बजे पोहरी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सीएम गुना लोकसभा के पार्टी प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में गुना में दोपहर 3.35 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 7.30 बजे ग्वालियर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड-शो भी करेंगे.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे. योगी आदित्यनाथ आज अशोकनगर आएंगे, जहां वे सुबह 11 बजे गुना लोकसभा क्षेत्र के अशोकनगर जिले के सुभाषगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे.
लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह खण्डवा और खरगौन में आयोजित बैठकों को संबोधित करेंगे. लोकसभा चुनाव के प्रदेश सह प्रभारी सतीश उपाध्याय राजगढ़ में आयोजित बैठक में शामिल होंगे. केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर जिले के दौरे पर रहेंगे. केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते गुना लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा राजगढ़ लोकसभा के दौरे पर रहेंगे. इसके बाद वीडी शर्मा गुना में जनसभा को संबोधित करेंगे.
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी शनिवार को गुना, राजगढ़, उज्जैन और इंदौर जिले के प्रवास पर रहेंगे. गहलोत कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे. गहलोत शनिवार सुबह 7.15 बजे इंडिगो विमान द्वारा भोपाल आएंगे और पटवारी के साथ दोपहर 11.30 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर से राजगढ़ रवाना होंगे.
सागर लोकसभा सीट मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड की सबसे अहम सीटों में से एक है. यह बीजेपी का गढ़ मानी जाती है और यहां पर 1996 के बाद से कोई और पार्टी ने जीत हासिल नहीं की है. प्रदेश की राजनीति में भी इस क्षेत्र से कई दिग्गज राजनेता शामिल रहे हैं. सागर लोकसभा सीट में भी आठ विधानसभाओं को शामिल किया गया है जिसमें बीना, खुरई, सुरखी, नरयावली और सागर के साथ-साथ विदिशा जिले की कुरवाई, सिरोंज और शमशाबाद शामिल है.
इस क्षेत्र में छोटी-बड़ी कई नदियां बहती हैं जिनमें बेतवा, धसान, बेबस, बीना, बामनेर, सुनार नदियां शामिल हैं. इन नदियों की वजह से इस क्षेत्र के कई गांवों को सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति होती है. अगर इस क्षेत्र में पर्यटन की बात की जाए तो यहां राहतगढ़ वॉटरफॉल बेहद खूबसूरत है, जो कि बीना नदी से बना है. वहीं महाभारत कालीन एरण यहां पर कई ऐतिहासिक धरोहरों को अपने अंदर समाए हुए है. खिमलासा का प्राचीन किला भी यहां पर दर्शनीय स्थल है.
इनके अलावा यहां पर गढ़पहरा पर बना हनुमान जी का मंदिर और रानगिर में बना माता हरसिद्धि का मंदिर पूरे क्षेत्र के लिए विशेष आस्था का केंद्र है. यहीं पर नौरादेही वन्य जीव अभ्यारण्य भी है जो कि सागर, दमोह और नरसिंहपुर जिले के त्रिभुज पर बना है. इनके अलावा सागर की लाख बंजारा झील भी इस क्षेत्र की पहचान है.
राजनीतिक ताना-बाना
सागर जिला बीजेपी के लिए एक सुरक्षित लोकसभा सीट मानी जाती है. इसके पीछे की वजह है कि 1996 के बाद से यहां पर किसी और पार्टी की दाल नहीं गली है. सिर्फ बीजेपी ने ही अपना कब्जा जमाया हुआ है. 2019 के चुनाव की बात की जाए तो यहां से बीजेपी ने राजबहादुर सिंह को मैदान में उतारा था जबकि कांग्रेस ने प्रभु सिंह ठाकुर को टिकट दिया था. इस चुनाव में बीजेपी को 646231 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार को 340689 वोट मिले थे. बीजेपी के राजबहादुर सिंह ने कांग्रेस के प्रभु सिंह ठाकुर को करीब 3 लाख वोटों से करारी शिकस्त दी धी.
गुना
सबसे बड़ा मुकाबला गुना सीट पर होगा जहां बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव मैदान में उतारा है. यहां कांग्रेस ने राव यादवेंद्र सिंह यादव को टिकट दिया है. आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना सीट से लगातार छठवीं बार चुनाव मैदान में हैं. यहां से वह पांच बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े और लगातार चार में जीत दर्ज की. लेकिन, 2019 में उन्हें डेढ़ लाख वोटों से हार का सामना करना पड़ा था.
साल 2020 में बीजेपी में आने के बाद सिंधिया अब सत्ताधारी दल के उम्मीदवार हैं. उनके सामने यादवेंद्र सिंह यादव हैं. आपको बता दें कि सिंधिया ने साल 2002 में गुना सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा का उपचुनाव लड़ा था. उस चुनाव में सिंधिया के सामने बीजेपी के राव देशराज सिंह यादव थे. सिंधिया ने देशराज को करीब 4 लाख वोटों से हराया था. और अब 22 साल बाद सिंधिया बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं तो उनके सामने कांग्रेस के प्रत्याशीराव यादवेंद्र सिंह यादव है जो राव देशराज सिंह यादव के बेटे हैं. गुना सीट पर सिंधिया के सामने यादव मतदाता और ओबीसी वोटर को साधना सबसे बड़ी चुनोती है.