1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. LokSabha Election: सीएम मोहन यादव ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- रायबरेली से भी हारेंगे

LokSabha Election: सीएम मोहन यादव ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- रायबरेली से भी हारेंगे

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के बीच बयानवाजी की लड़ाई अपने चरम पर है. राहुल गांधी के बरेली से चुनाव लड़ने को लेकर एमपी के सीएम मोहन यादव ने तंज कसते हुए कई बड़ी बाते कही है. सीएम ने कहा-राहुल गांधी रायबरेली भी हारेंगे और प्रियंका गांधी रण के पहले ही रणछोड़ हो गई.

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
LokSabha Election: सीएम मोहन यादव ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- रायबरेली से भी हारेंगे

उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया. लास्ट वक्त पर पार्टी ने तय किया है कि राहुल गांधी रायबरेली सीट से चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में कांग्रेस के इस फैसले पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि यूपी का माहौल पूरा मोदीमय हो चुका है. राहुल गांधी इस बार रायबरेली से भी हारेंगे, जबकि प्रियंका पहले ही रणछोड़ हो गईं हैं.

रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर एएनआई से बात करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी पारी को लेकर जिस तरह का माहौल बना है, वही कारण है कि कांग्रेस पहले तो तय नहीं कर पा रही थी कि क्या करना चाहिए. पिछली बार राहुल गांधी अमेठी से हार कर केरल की तरफ भागे थे. अब वायनाड से हार की आशंका देखते हुए रायबरेली आ गए.’

‘हम पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रहे हैं’

उन्होंने आगे कहा कि’उत्तर प्रदेश का माहौल मोदीमय हो चुका है. हम पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रहे हैं. रायबरेली की जनता भी राहुल गांधी का इंतजार कर रही है कि कांग्रेस ने पीएम मोदी के बारे में जो भी हल्की बातें कही हैं उसका हिसाब उन्हें देना पड़ेगा. वहीं प्रियंका गांधी पहले ही रणछोड़ हो गईं हैं.’

वीडी शर्मा ने कसा तंज

रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उम्मीदवारी पर मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ‘इस बार वायनाड में भी जमीन खिसक गई है. इसलिए राहुल गांधी वहां से भी भागने की तैयारी कर रहे हैं और रायबरेली में जमीन ढूंढ रहे हैं, लेकिन रायबरेली की जमीन तो पहले ही खिसक गई है. इसलिए कहीं से भी हो इस बार राहुल गांधी की हार सुनिश्चित है.’

जीतू पटवारी ने दी बधाई

वहीं राहुल गांधी के नाम के एलान के बाद एमपी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी के न्याय के संकल्प को देश की आवाज़ बनाने वाले हमारे मार्गदर्शक राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने पर अनंत शुभकामनाएं. समूचे भारत सहित रायबरेली की जनता का अपार स्नेह और विश्वास आपके साथ है.’

रायबरेली के बारे में
कांग्रेस का गढ़ कही जाने वाली उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट (Rae Bareli Lok Sabha Election Results 2019) काफी अहम मानी जाती है. सन् 2014 के चुनाव में कांग्रेस की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यह सीट हासिल की थी. उन्हें 5,26,434 वोट मिले थे, जबकि BJP उम्मीदवार अजय अग्रवाल 1,73,721 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे और तीसरे नंबर पर यहां BSP रही थी.

इस क्षेत्र के इतिहास की बात करें, तो सन् 1952-77 तक यहां कांग्रेस पार्टी का वर्चस्व था. हालांकि, इसके बाद सन् 1977-1980 तक यह सीट जनता पार्टी के हाथ में रही. सन् 1980-98 तक दोबारा यहां कांग्रेस ने अपना प्रभुत्व कायम किया. पहली बार कांग्रेस के गढ़ में सन् 1996-99 तक BJP ने परचम लहराया था. इसके बाद सन् 1999 से वर्तमान समय तक यह सीट कांग्रेस के खाते में रही. इस क्षेत्र से कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी चार बार चुनाव जीत चुकी हैं.

उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट परम्परागत रूप से कांग्रेस का गढ़ मानी जाती रही है, और अब तक कुल मिलाकर हुए 19 चुनावों में 16 बार कांग्रेस प्रत्याशी ही यहां से जीते हैं. पहली बार 1977 में कांग्रेस के खिलाफ लहर में राजनारायण ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को परास्त किया था. उसके तीन ही साल बाद कांग्रेस ने इस सीट पर वापसी दर्ज की, और फिर 1996 तक लगातार कांग्रेस उम्मीदवार जीतते रहे.

BJP के अशोक सिंह ने 1996 और 1998 में यहां से चुनाव जीता, लेकिन उसके बाद 1999 में सतीश शर्मा ने कांग्रेस को फिर इस सीट पर कब्ज़ा दिला दिया, और तभी से BJP इस लोकसभा क्षेत्र में पैठ बनाने की कोशिश ही कर पा रही है. इस सीट का महत्व इसलिए भी ज़्यादा है, क्योंकि इस पर 1999 में हुए उपचुनाव के बाद से ही UPA की अध्यक्ष सोनिया गांधी लगातार जीत रही हैं, और अब वह पांचवीं बार इसी सीट से चुनाव मैदान में हैं.

रायबरेली में सिर्फ तीन बार हारी है कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी रायबरेली लोकसभा सीट पर सिर्फ तीन चुनाव हारी है। साल 1977 में इंदिरा गांधी, साल 1996 में कांग्रेस के विक्रम कौल और साल 1998 में कांग्रेस की दीपा कौल को हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा यहां कांग्रेस पार्टी को कभी भी हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है.

रायबरेली में कांग्रेस के टिकट पर किसे-किसे मिली जीत?
साल 1971 और साल 1980 में हुए लोकसभा चुनावों में इंदिरा गांधी रायबरेली की सांसद बनीं. इसके बाद साल 1989 और 1991 में शीला कौल यहां की सांसद बनीं. साल 1996 और 1998 में यहां कांग्रेस प्रत्याशी चौथे नंबर पर रहे. साल 1999 में कांग्रेस के टिकट पर कैप्टन सतीश शर्मा सांसद बने.  इसके बाद यहां साल 2004, 2009, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में सोनिया गांधी ने जीत दर्ज की.

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...