1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी से की मुलाकात, प्रदेश के विकास को लेकर हुई चर्चा

सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी से की मुलाकात, प्रदेश के विकास को लेकर हुई चर्चा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। कहा जा रहा है कि यह मुलाकात महज एक शिष्टाचार मुलाकात है। इस दौरान दोनों सीएम और पीएम के बीच राज्य के विकास को लेकर बातचीत हुई।

By: Rekha 
Updated:
सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी से की मुलाकात, प्रदेश के विकास को लेकर हुई चर्चा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। कहा जा रहा है कि यह मुलाकात महज एक शिष्टाचार मुलाकात है। इस दौरान दोनों सीएम और पीएम के बीच राज्य के विकास को लेकर बातचीत हुई। इससे पहले मुख्यमंत्री ने केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से उनके आवास पर सौजन्य भेंट की। एक्स पर पोस्ट किया।


बैठक के दौरान सीएम यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को मध्य प्रदेश की दो महत्वपूर्ण नदी जोड़ो परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। इन परियोजनाओं में केन-बेतवा परियोजना और पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना शामिल हैं। उन्होंने बताया कि केन-बेतवा परियोजना भूमिपूजन के लिए तैयार है। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस समारोह के लिए समय निर्धारित करने का अनुरोध किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...